धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसीएल की बंद राजा कोलियरी ओसीपी में बुधवार की देर शाम अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से उसमें कई लोगों के दबने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही सीआइएसएफ व इसीएल की टीम मौके पर पहुंची. प्रबंधन ने जेसीबी से घटनास्थल पर खुदाई का काम शुरू करा दिया है, ताकि उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके. हालांकि इसीएल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस घटना से इंकार कर रही है. इसी बीच एक शव निकाला गया है, जिसकी शिनाख्त रात तक नहीं हो पायी थी.
बताया जाता है कि अवैध खननकर्ताओं द्वारा रोजाना की तरह बुधवार की देर शाम बंद ओसीपी में अवैध खनन कराया जा रहा था. उसमें कोयला काटने के लिए काफी संख्या में मजदूरों को लगाया गया था. सभी आसपास के ही रहने वाले बताये जाते हैं. घटनास्थल के पास जमीन खोखली है. पिलर काटने के क्रम में अचानक चाल धंस गयी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य तीन-चार लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. सभी गेस्ट हाउस या एसोसिएट भट्ठा के आसपास के रहने वाले बताये जाते हैं. बताया जाता है कि बंद ओसीपी में अवैध खनन कर कोयला रात में स्कूटर, बाइक व ट्रैक्टरों से क्षेत्र के चिह्नित उद्योगों के अलावा गोविंदपुर क्षेत्र के भट्ठों में भेजा जाता है.
Also Read: धनबाद : भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एसएसपी व एसडीएम ने लिया रात्रि विश्राम स्थल का जायजा