23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में बेखौफ चेन स्नेचरों ने महिला से पूछा पता फिर छीन ली गले की चेन, पुलिस चौकी से चंद कदम दूर की घटना

वाराणसी में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. बड़ागांव इलाके में रविवार को दोपहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान में बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनी और फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे हाथ न आए.

वाराणसी : जिले दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. बड़ागांव इलाके में रविवार को दोपहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान में बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनी और फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे हाथ न आए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई. शाम में क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल और पूछताछ की. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल है.

पता पूछने के बहाने दुकान से बाहर बुलाए

दरअसल, बड़ागांव इलाके में स्थित हरहुआ की रहने वाली चांद तारा देवी पत्नी स्व. सतीश चंद जायसवाल रविवार को दोपहर में हरहुआ पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पीएचसी मोढ़ पर अपने पोते की कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठी थीं. इस दौरान उनका पोता विनय घर पर भोजन करने के लिए गया था. चांद तारा देवी ने बताया कि दोपहर करीब 2:15 बजे दुकान पर एक बाइक पर सवार दो युवक आए. इस दौरान एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा युवक उनकी दुकान में आया. दुकान पर पहुंचने के बाद उसी युवक ने समीप में स्थित मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यक्ति का नाम लेकर उनकी दुकान का पता पूछा.

इलाके में हुई दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना से दशहत

उसके बाद महिला अपने दुकान से बाहर निकल कर उन्हें उस दुकान को हाथ उठाकर दिखाने लगी. तबतक दूसरा युवक भी बाइक पर बैठ गया और झपट्टा मारकर उनके गले से चेन नोंच लिया. चांद तारा देवी जब तक कुछ समझ पाती तब तक दोनों बाइक से भागने लगे. बदमाशों को भागता देख महिला शोर मचाने लगी. महिला के शोर मचाने के बाद आसपास के दुकानदार बाहर निकले और भाग रहे बदमाशों का पीछा किए, लेकिन तब तक बदमाश शहर की तरफ फरार हो गए थे. वहीं हरहुआ बाजार में दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर हरहुआ बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी नाराजगी जाहिर की गई है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा हाफ पैंट पहना था एक बदमाश

सीसीटीवी फुटेज में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक से आए थे. बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट लगाया था जबकि पीछे बैठा बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए था. महिला ने बताया कि दोनों स्लीपर पहने हुए थे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस बदमाश ने उनके गले से चेन नोंचा था वह हाफ पैंट पहना था. यह भी संभावना जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आसपास के ही रहने वाले हैं.

जिस प्रकार से लोगों ने मिठाई की दुकान चलाने वाले बबलू मोदनवाल का नाम पूछा इससे भी बदमाशों के स्थानीय होने को लेकर शक गहरा रहा है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि प्रकरण जानकारी में है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है. महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें