Fedration cup 2023: तजिंदर और अनु रानी ने किया कमाल, शॉटपुट और जैवलिन में गोल्ड पर किया कब्जा
बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में चल रहे 26वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन शॉटुपट में तजिंदर तूर और जैवलिन में अनु रानी ने गोल्ड पर कब्जा जमाया.
बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में चल रहे 26वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल 14 इवेंट के फाइनल खेले गये. इनमें ओलिंपयन तजिंदर सिंह तूर ने शॉटपुट एवं जैवलिन थ्रो में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी अनु राज स्वर्ण पदक जीतने के साथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया. इनके अलावा 100 मीटर पुरुष में ओलिंपियन अमिया कुमार मलिक ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं 400 मीटर में झारखंड की फ्लोरेंस बारला चौथे स्थान पर रहीं. वहीं दूसरे दिन सात खिलाड़ियों ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया.
यूपी के खिलाड़ियों का फेडरेशन कप में जलवा
फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. इसमें सबसे पहले 10 हजार मीटर में पहले स्वर्ण पदक पर उत्तर प्रदेश के गुलवीर सिंह ने कब्जा किया. इनके अलावा यहीं के कार्तिक कुमार व संदीप सिंह ने एशियन एथलेटिक्स के लिए क्वालिफाई किया. वहीं महिलाओ में यूपी की कविता यादव ने रजत पदक जीता. इसके बाद हुए हैमर थ्रो का भी स्वर्ण पदक यूपी की तनय चौधरी ने जीता और रजत पदक यहीं की सरिता सिंह ने जीता.
जैवलिन थ्रो (महिला) : अनु रानी गोल्ड (उत्तर प्रदेश), उमा चौधरी सिल्वर (राजस्थान), शिल्पा रानी ब्रांज (हरियाणा). ट्रिपल जंप (महिला) : पूर्वा हितेश सावंत गोल्ड (महाराष्ट्र), मलाला अनुसा सिल्वर (आंध्र प्रदेश), कार्तिका गोथंडपानी ब्रांज (आंध्र प्रदेश). 400 मीटर रेस (महिला) : प्रिया हबास्थन मोहन गोल्ड (कर्नाटक/क्वालिफाइ), सोनिया बसिया सिल्वर (वेस्ट बंगाल/क्वालिफाइ), फ्लोरेंस बारला ब्रांज (झारखंड). हाइ जंप (पुरुष) : सर्वेश अनिल स्वर्ण (महाराष्ट्र), जेस्सी संदेश रजत (कर्नाटक), स्वाधीन कुमार माझी कांस्य. शॉटपुट (पुरुष) : तजिंदर सिंह तूर स्वर्ण (पंजाब/क्वालिफाइ), साहिब सिंह रजत (दिल्ली/क्वालिफाइ), करणवीर सिंह कांस्य (पंजाब/क्वालिफाइ). 100 मीटर (पुरुष) : अमिया कुमार मलिक स्वर्ण (ओड़िशा), इलाकियादशन के रजत (तमिलनाडु), डोंडापटी मूर्ति कांस्य (ओड़िशा).