बरेली में महिला दारोगा को दूसरे समुदाय के युवक से इश्क करना पड़ा महंगा, कोर्ट मैरिज से पहले संभल रिलीव

बरेली के एक थाने में तैनात महिला दारोगा गुपचुप तरीके से एक दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज करने जा रही थी. इससे पहले परिजनों को जानकारी हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस अफसरों से मिलकर शिकायत कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 1:18 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के एक थाने में तैनात महिला दारोगा को दूसरे समुदाय के युवक से मोहब्बत हो गई है. यह दोनों गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज करने जा रहे थे. मगर, इससे पहले परिजनों को जानकारी हो गई. उन्होंने पुलिस अफसरों से मिलकर शिकायत की. महिला दारोगा के भाई ने दिमागी संतुलन ठीक न होने की बात कही है. इसके साथ ही युवक पर तमाम आरोप लगाए गए है. जिसके चलते परिजनों ने मेरठ के आसपास किसी जिले में ट्रांसफर करने की मांग की थी. मगर, अब महिला दारोगा का ट्रांसफर संभल जिले में हो गया है. उनको रिलीव भी कर दिया गया है. इसको लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

जानें मामला

शहर के सुभाषनगर थाने में तैनात महिला दरोगा कुछ वर्ष पहले बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र एक चौकी पर पोस्टिंग थी. उस वक्त महिला दरोगा को दूसरे समुदाय के कार ड्राइवर से प्रेम प्रसंग हो गया. यह प्रेम प्रसंग कई वर्ष से चल रहा था.महिला दरोगा युवक को शहर में ही ले आई.इसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की तैयारी की.

ऐसे खुला मामला

बरेली के एसडीएम सदर कोर्ट में दोनों ने गुपचुप शादी करने के लिए आवेदन किया. मगर,एसडीएम कोर्ट ने कोर्ट मैरिज से पहले दोनों के परिजनों को नोटिस भेजा. जिसके चलते परिजनों को जानकारी हो गई. महिला दारोगा के परिजन मेरठ से तुरंत बरेली पहुंचे. उनके भाई ने अफसरों से मुलाकात कर दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज करने पर आपत्ति जताई. इसके साथ ही महिला का दिमागी संतुलन ठीक न होने के कारण मेरठ के किसी जिले में ट्रांसफर करने की मांग की.

Also Read: अंबेडकरनगर में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण, सीएम योगी बोले- अपने पापों की सजा पा रहा पाकिस्तान
महिला दरोगा रिलीव

बरेली में तैनात महिला दरोगा का देर रात संभल ट्रांसफर हो गया था. उनको रिलीव भी कर दिया गया है. बताया जाता है यह ट्रांसफर जनहित में जारी किया गया है, जो एक सामान्य प्रक्रिया बताई जा रही है. हालांकि ट्रांसफर के बाद महिला दारोगा के दूसरे समुदाय के युवक से मोहब्बत के बाद कोर्ट मैरिज के चलते ट्रांसफर होने की चर्चा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version