पश्चिम बंगाल : तीन बच्चों की मां बनी महिला पुलिस अधिकारी, फौजी पिता ने बताया ईश्वर का आशीर्वाद

परिवार में एक साथ तीन बच्चे होने की खुशी है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म से पुलिस अधिकारी मां और सेना का जवान पिता दोनों बहुत खुश हैं. आज पुलिस अधिकारी ने निजी अस्पताल में दो बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. डॉक्टरों ने बताया कि मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 6:33 AM

बोलपुर (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के बोलपुर में एक नहीं बल्कि तीन संतानों को एक साथ जन्म देने वाली मां बनीं एक महिला पुलिस अधिकारी. शांतिनिकेतन थाने की पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. अपने तीनों बच्चों को देखकर फौजी पिता खुश हैं. बच्चे के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. डॉक्टरों ने बताया कि मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. पुलिस अधिकारी मां का नाम बिनीता घोष और पिता भारतीय सेना के जवान सब्यसाची घोष हैं. ये बोलपुर के मुलुक के रहने वाले हैं.

विनीता शांतिनिकेतन थाने में हैं पुलिस अधिकारी

परिवार में एक साथ तीन बच्चे होने की खुशी है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म से पुलिस अधिकारी मां और सेना का जवान पिता दोनों बहुत खुश हैं. आज पुलिस अधिकारी ने निजी अस्पताल में दो बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. डॉक्टरों ने बताया कि मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. पुलिस अधिकारी बिनीता घोष और भारतीय सेना जवान सब्यसाची घोष बोलपुर के मुलुक के रहने वाले हैं. विनीता शांतिनिकेतन थाने की पुलिस अधिकारी हैं. सब्यसाची नागालैंड सीमा पर भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं. पत्नी गर्भवती थी. इसलिए छुट्टी लेकर पत्नी के पास आ गए थे. विनीता घोष को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर बोलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर सकीना खातून ने उनका ऑपरेशन किया. आज मंगलवार सुबह उन्होंने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. संतानों में दो बेटे और एक बेटी है. वजन क्रमशः 2 किलो 500 ग्राम, 2 किलो 400 ग्राम और 2 किलो है.

Also Read: पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू, वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 15 को पेश कर सकती है बजट

तीन बच्चों के जन्म से खुशी की लहर

एक साथ तीन संतानों के जनने से बोलपुर के घोष परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. पूरा परिवार तीन बच्चों के जन्म से खुश है. हालांकि इससे पहले विनीता और सब्यसाची की एक पांच साल की बेटी भी है. डॉक्टर इस बात से काफी हैरान थे कि तीनों बच्चों का वजन अच्छा है. नवजात बच्चों के पिता सब्यसाची ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. भगवान के आशीर्वाद से हमें एक साथ तीन बच्चे मिले. परिवार में सभी बहुत खुश हैं. निजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सक श्यामल रक्षित ने कहा कि सर्जरी थोड़ी जटिल थी. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. मां भी ठीक हैं. हमने इन्हें निगरानी में रखा है.

Next Article

Exit mobile version