फिर से शुरू होगी महिला बंध्याकरण, कोरोना महामारी के बीच प्रभावित हुई थी परिवार नियोजन सेवा
परिवार नियोजन के तहत सभी सेवाओं को पुनः शुरू करने के निर्देश दिये गये है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है.
सीवान : महामारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. बहुत सारी सेवाएं शुरू कर दी गयी है. जिसमें से एक जरूरी सेवा परिवार नियोजन भी शामिल है. परिवार नियमित सेवाओं की उपलब्धता जरूरी है. परिवार नियोजन के तहत सभी सेवाओं को पुनः शुरू करने के निर्देश दिये गये है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला नसबंदी सेवा को फिर से शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. कई जगहों पर महिलाओं का बंध्याकरण शुरू हो गयी है अन्य जगहों पर शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है.
परिवार नियोजन के अन्य सेवाओं को बहाल करने का निर्देश
कोविड-19 महामारी में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए आरएमएमसीएच+ए सेवाएं दी जाती है. लॉकडाउन के कारण परिवार नियोजन की सेवा बाधित हो गयी थी, जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले पुनः बहाल करने की पहल की जा रही है. महिला नसबंदी तथा परिवार नियोजन के अन्य सेवाओं को बहाल करने का निर्देश दिया है. साथ ही ऑपरेशन थिएटर को सैनिटाइज करने की भी बात बतायी गयी है.
परिवार नियोजन साधनों का उठाएं लाभ : पीपीआइयूसीडी
डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन सिंह ने बताया कि बच्चों में अंतराल रखने तथा अनचाहे गर्भ से निजात के लिए प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआइयूसीडी (प्रसव उपरांत कॉपर टी संस्थापन) लगाया जाता है. गर्भनिरोधक का यह एक सुरक्षित साधन है. इसका कोई साइड इफेंक्ट नहीं होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे लंबे समय तक गर्भधारण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसमें ऑपरेशन की भी आवश्यकता नहीं होती है.
पहले से पंजीकृत महिलाओं की ही होगी नसबंदी
प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के तहत फिक्स्ड डे सेवा, प्रसव या गर्भपात उपरांत महिला नसबंदी, कॉपर-टी व प्रसव उपरांत कॉपर-टी सुविधा पहले की तरह प्रदान की जाएगी. महिला नसबंदी उन्हीं महिलाओं का होगा जो पहले से प्री- रजिस्टर्ड होंगी. लेकिन कांटेनमेंट एवं बफर जोन में सेवाएं प्रदान नहीं की जायेगी. फिक्स्ड डे सेवा के तहत नसबंदी की सुविधा अस्पताल में दी जायेगी प्रति दिन 10 लाभार्थियों को ही सेवा मिल सकेगी एवं कॉपर टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर टी की सुविधा की मांग करने पर यह सेवा अस्पताल में उपलब्ध होगी.