Loading election data...

लखनऊ में महिला शिक्षकों ने छोटे बच्चों के साथ SCERT कार्यालय पर डाला डेरा, ट्रांसफर के बाद कार्यमुक्त की मांग

Lucknow Teachers Protest News: राजधानी लखनऊ में मासूम बच्चों को गोद में लेकर महिला शिक्षक धरने पर बैठी हैं. महिला शिक्षकों का यह धरना एससीईआरटी कार्यालय पर ट्रासंफर को लेकर चल रहा है. दरअसल, महिला शिक्षकों का आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद उनको कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है.

By Sanjay Singh | April 16, 2024 5:33 PM

Lucknow Teacher Protest News: राजधानी लखनऊ में मासूम बच्चों को गोद में लेकर महिला शिक्षक धरने पर बैठी हैं. महिला शिक्षकों का यह धरना SCERT कार्यालय निशातगंज पर चल रहा है. दरअसल, महिला शिक्षकों का आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद उनको कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है. 69000 शिक्षकों की भर्ती में उन सभी को जॉइनिंग मिली थी. महिला शिक्षकों का कहना है कि मामला कोर्ट में भी नहीं है. उसके बावजूद फंसाया जा रहा है, जबकि सरकार ने साफ-साफ निर्देश दे दिया है कि शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाए. बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आए दिन कुछ न कुछ पेंच फंसते जा रहे हैं, जिसके कारण शिक्षक धरने पर बैठ जाते हैं. पहले शिक्षकों को नियुक्ति को लेकर महीनों धरना देना पड़ा और अब ट्रांसफर को लेकर धरने पर बैठना पड़ रहा है. कई जिलों से आईं महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रांसफर के बाद कार्यमुक्ति को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं. उनके साथ इस मौसम में बच्चे भी एक प्रकार से धरना दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version