7 साल बाद राउरकेला फैरो स्क्रैप निगम के कर्मियों के लिए आयी खुशखबरी, वेतन समेत इन समझौतों पर बनी सहमति

लंबे आंदोलन और मांगों के बाद, अधिकारियों ने आखिरकार 13/04/2022 को जाइंट फोरम कमेटी की बैठक में पक्षभुक्त श्रमिक संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. अनुबंध कर्मियों को भी एरियर मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 9:00 AM
an image

राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट में कार्यरत कंपनी फेरो स्क्रैप कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित वेतन वृद्धि को लेकर स्थानीय क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय में एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया हैं. इसके परिणामस्वरूप, फेरो स्क्रैप कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने राउरकेला फेरो स्क्रैप यूनिट सहित निगम की अन्य इकाइयों में श्रमिकों के लिए वेतन और अतिरिक्त लाभों में वृद्धि के लिए राउरकेला मजदूर सभा (आरएमएस) की लंबे समय से चली आ रही मांग पर सहमति व्यक्त की है. सभी स्थायी कर्मचारी जो अनुबंध के तहत काम कर रहे हैं और 01/01/2017 से अब तक सेवानिवृत्त कर्मचारी है, सबको करीब पांच लाख रुपये एरियर मिलेगा. गौरतलब है कि पिछले वेतन समझौते की अवधि 31/12/2016 को समाप्त होने के बावजूद फेरो स्क्रैप के अधिकारी नये वेतन समझौते के लिए राउरकेला मजदूर सभा की लगातार मांगों को नजरअंदाज कर रहे थे. लंबे आंदोलन और मांगों के बाद, अधिकारियों ने आखिरकार 13/04/2022 को जाइंट फोरम कमेटी की बैठक में पक्षभुक्त श्रमिक संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. इस आधार पर विभिन्न बुनियादी मुद्दे जैसे नयी वेतन दर और न्यूनतम वेतन, नए वेतनमान के साथ 12 फीसदी न्यूनतम गारंटीकृत लाभ समेत मूल वेतन और महंगाई भत्ते में संशोधन के कारण बकाया राशि 01/01/2017 से मिलेगी. बुधवार को हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते में राउरकेला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्री शशधर नाइक, महासचिव अक्षय कुमार नायक, विभागीय सचिव नृपानंद नाइक और सुरेश पटनायक, फेरोस्क्रैप कॉर्पोरेशन राउरकेला इकाई के प्रमुख जीडी मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक विभाग के पीके मोहंती, एफएंडए विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक डीएन झा ने क्षेत्रीय श्रम अधिकारी (केंद्रीय) संतोष कुमार सेठी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर विभागीय प्रतिनिधि प्रदीप पटनायक, बिपिन धरुआ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.


दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद भी सेल कर्मचारियों के बोनस को लेकर संशय बरकरार , बैठक हुई विफल 

ओडिशा के राउरकेला शहर में 21 अक्तूबर को दुर्गापूजा की महासप्तमी से दुर्गापूजा की धूम शुरू हो जायेगी.लेकिन अब तक सेल कर्मचारियों के बोनस पर संशय बरकरार है. 17 अक्तूबर की बोनस की बैठक विफल होने के बाद अब तक नयी तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. जिससे सेल के अन्य प्लांटों के साथ राउरकेला स्टील प्लांट के नियमित कर्मचारियों में आक्रोश है. विदित हो कि गत 17 अक्टूबर को बोनस को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस यूनियनों की बैठक नयी दिल्ली में हुई थी. इसमें एनजेसीएस यूनियनों ने गत वर्ष के 40,500 से ज्यादा बोनस की मांग रखी थी.लेकिन प्रबंधन ने कम लाभ होने का हवाला देकर अधिकतम 23 हजार रुपये से अधिक बोनस देने में असमर्थता जतायी. इस पर यूनियन के नेता राजी न होने से यह बैठक बेनतीजा खत्म हो गयी थी. अब बाेनस को लेकर अगली बैठक कब होगी, इस पर सभी की नजर है.

Also Read: ओडिशा : दुर्गापूजा के बाद संबलपुर, राउरकेला समेत चार शहरों में I.N.D.I.A. का प्रदर्शन

Exit mobile version