Vrat Tyohar 2024 List: जनवरी का महीना व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा. इस महीने लोहड़ी, सफला एकादशी, मासिक शिवरात्रि, पौष अमावस्या, पोंगल, मकर संक्रांति, पुत्रदा एकादशी, सकट चौथ व्रत और पौष पूर्णिमा समेत कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे, इसके साथ ही साल 2024 में कब और किस दिन व्रत त्योहार पड़ेंगे, हर कोई यह भी जानना चाह रहा है. आइए जानते हैं कि आने वाले साल में प्रमुख त्योहार जैसे होली दिवाली नवरात्र और दशहरा आदि कब मनाए जाएंगे…
साल 2024 में मकर संक्रांति कब है?
साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति का पर्व नई फसल और नई ऋतु के आगमन का पर्व है. यह त्योहार कई राज्यों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
साल 2024 में महाशिवरात्रि कब है?
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. साल 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. शिव भक्त महाशिवरात्रि का बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं, इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
साल 2024 में बसंत पंचमी कब है?
साल 2024 में बसंत पंचमी 13 फरवरी को है. बसंत पंचमी का त्योहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है. साल 2024 में पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगी, इस तिथि की समाप्ती अगले दिन 14 फरवरी को 12 बजकर 9 मिनट पर हो रही है.
सनातन धर्म में होली पर्व का विशेष महत्व है. होली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. साल 2024 में होली का पर्व 24 मार्च को मनाया जाएगा. यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. एक-दूसरे को रंग लगाकर यह पर्व मनाया जाता है.
साल 2024 में चैत्र नवरात्रि कब है?
साल 2024 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल से होगी और 17 अप्रैल तक रहेगी. नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक मनाई जाएगी.
साल 2024 में रक्षा बंधन कब है?
साल 2024 में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को है. रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके सफल जीवन के लिए कामना करती हैं.
साल 2024 में जन्माष्टमी कब है?
साल 2024 में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को है. सनातन धर्म में जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
Also Read: Basant Panchami: साल 2024 में बसंत पंचमी कब है? जानें शुभ मुहूर्त- पूजा विधि और इस दिन का महत्व
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. शारदीय नवरात्र की शुरुआत हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. साल 2024 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से 2024 को होगी. वहीं शारदीय नवरात्रि की समाप्ति 11 अक्टूबर 2024 को होगी.
साल 2024 में दशहरा कब है?
साल 2024 में दशहरा 12 अक्टूबर को है. आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी.
साल 2024 में करवा चौथ कब है?
हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है. साल 2024 में कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
धनतेरस से दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है. इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. साल 2024 में धनतेरस 29 अक्टूबर को है, इस दिन बर्तन, सोना चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा है.
साल 2024 में दिवाली कब है?
दिवाली हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. साल 2024 में दिवाली पर्व 31 अक्टूबर को है. पांच दिन तक चलने वाला यह पर्व 29 अक्टूबर यानि धनतेरस से शुरू होगा और 3 नवंबर तक चलेगा. दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू होता है और भैया दूज पर पर्व समाप्त होता है.
Also Read: Mahashivratri: साल 2024 में कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व
साल 2024 में गोवर्धन पूजा 2 नवंबर और 3 नवंबर को भैया दूज है. गोवर्धन पूजा के दिन कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को एक उंगली पर उठा लिया था. वहीं भैया दूज पर बहनें अपने भाई के टीका करती हैं और बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं.
साल 2024 में छठ पूजा कब है?
2024 में छठ पूजा की शुरुआत 05 नवंबर 2024 को होगी, इस दिन नहाय खाय के साथ छठ का संकल्प लिया जाएगा, इसके बाद बुधवार 06 नवंबर 2024 को खरना होगा. 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 08 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ छठ का समापन होगा.
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.