राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हजारीबाग में उत्सव का माहौल, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी

हजारों दर्शकों के बीच सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग को अयोध्या नगरी भी कहा जाता है. गांव-गांव में उत्सव का माहौल है. विधायक मनीष जायसवाल, नवल किशोर सिंह, टुनटुन सिंह, ऋषभ सिंह ने शहरवासियों को भजन संध्या में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी.

By Kunal Kishore | January 22, 2024 11:23 PM

हजारीबाग, सलाउद्दीन : शहर धर्म नगरी व राम मय सोमवार को अहले सुबह से देर रात तक बना रहा. हर घर अयोध्या के संदेश को सार्थक करते नजर आया. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हजारीबाग जिले भर में धार्मिक कार्यक्रमों का तांता लगा रहा. पूरा शहर श्रीराम के झंडों से सजे हुए हैं. चारों ओर रंग बिरंगी रौशनी और घरों को दीपकों से सजाया गया. सभी इलाकों में आतिशबाजी हुई. शहर के बड़ा अखाड़ा, संकट मोचन मंदिर कुम्हार टोली, महावीर स्थान, नूरा मंदिर, खिरगांव शिव मंदिर, हुर हुरू शिव मंदिर, पंच मंदिर, बुढ़वा महादेव, सत्यनारायण मंदिर समेत सभी मंदिरों व चौक चौराहों पर पूजा अर्चना हुई. शहर का सबसे बड़ा भजन संध्या कार्यक्रम फोरेस्ट कॉलोनी कमांडो सिक्यूरिटी सर्विसेज परिसर में आयोजित हुआ. हिमाचल प्रदेश के भजन गायक शेखर जायसवाल ने प्रभु राम आज मेरे घर आयेंगे और भोले बाबा का भजन मेरे हाथ थाम ले भोले जैसे गीतों ने समां बांध लिया.

सांसद जयंत सिन्हा ने दी 

हजारों दर्शकों के बीच सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग को अयोध्या नगरी भी कहा जाता है. गांव-गांव में उत्सव का माहौल है. विधायक मनीष जायसवाल, नवल किशोर सिंह, टुनटुन सिंह, ऋषभ सिंह ने शहरवासियों को भजन संध्या में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी. संकट मोचन मंदिर में रामसेवकों को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने राम ज्याेति जलाकर रघुनंदन का अभिनंदन किया. शहर के सभी मंदिरों व अखाड़ाे में सुंदर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, भंडारा का आयोजन हुआ. चौक चौराहों पर एलइडी स्क्रीन पर अयोध्या से सीधा प्रसारण हजारों लोगों ने देखा. राम मंदिर की जीवंत झाकी, शाेभा यात्रा, पर कटऑफ लगाये गये थे. विहिप के सुदेश चंद्रवंशी द्वारा बड़ा बाजार के पास हनुमान चालीसा वितरण व भजन कीर्तन का गायन और जयश्री राम के संगीतमय गीत बज रहे थे. सभी मंदिरों में महिला, पुरूष व श्रद्धालुओं की भीड़ रही. गली- मुहल्लों में जगह-जगह पर प्रसाद का वितरण किया.

Also Read: हजारीबाग: ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत नहीं, दिन में भी सताएगी कनकनी, धूप रहेगी हल्की

Next Article

Exit mobile version