Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में घरेलू हिंसा और महिला अपराध का जिम्मा संभालने वाली पुलिस के एक सिपाही ने मंगेतर महिला सिपाही की थाने में पिटाई कर दी.यह पुलिसकर्मी अपनी मंगेतर सिपाही को फोन मिला रहा था.मगर, उसका फोन बंद था. इससे ख़फ़ा पुलिसकर्मी थाने पहुच गया.पुलिसकर्मी की पिटाई से थाने में मौजूद फरियादियों में अफरा-तफरी मच गई.
शहर के बरादरी थाने में तैनात महिला सिपाही की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही के साथ रिश्ता तय है.इन दोनों की सगाई भी हो चुकीं है, जल्द ही शादी होने वाली है.मगर, शुक्रवार रात से सिपाही मंगेतर महिला सिपाही के फोन पर कॉल कर रहा था, लेकिन उसका फोन बंद था.उसने काफी कोशिश की, लेकिन फोन बंद ही था.
Also Read: Bareilly News: पीलीभीत में मतदान से पहले नेपाल सीमा होगी सील, ADG ने बॉर्डर के गांवों का लिया जायजा
जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही बरादरी थाने आ गया.उसने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया.यह माजरा देख थाने में तैनात पुलिसकर्मी बचाने को दौड़े, लेकिन सिपाही काफी गुस्से में था.मगर, यह माजरा देख थाने में मौजूद फरियादियों में अफरा-तफरी मच गई.पुलिसकर्मियों का मामला होने के कारण पुलिस निपटाने में जुटी थी.देर रात इंस्पेक्टर नीरज मलिक की मौजूदगी में सिपाही और उसकी महिला मंगेतर सिपाही के बीच समझौता हो गया है.मगर, इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों में तरह-तरह की चर्चाएं थीं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद