नोएडा: एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी में जमकर की डांस और आतिशबाजी, वीडियो हुआ वायरल, चार गिरफ्तार
नोएडा में एलिवेटेड रोड पर देर रात बर्थडे पार्टी मनाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस पार्टी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
Noida : नोएडा के एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार की रात युवक ने अपने 5 दोस्तों के साथ बर्थडे मनाया. लड़कों ने ब्रेजा कार की बोनट पर केक काटा और जमकर डांस किया. यही नहीं, आतिशबाजी भी की. करीब 1 घंटे बाद कूड़ा सड़क के किनारे फेंक कर चले गए. फिलहाल पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चौधरी और तरुण शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने इनकी कार को भी सीज कर दिया है. पुलिस दो आरोपियों की तलाश कर रही है.
कार के बोनट पर रखकर काटे 12 केकसोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एलिवेटेड रोड पर दो कारें सड़क किनारे खड़ी हुई हैं. आगे खड़ी कार के बोनट पर 12 केक रखे हुए हैं. केक पर रिंकू लिखा हुआ है. सभी केकों को युवक कट करता है. उसके बाद दोस्त उसको केक खिलाते हैं. उसके बाद एक-दूसरे के चेहरे पर भी केक लगाते हैं. इसके चलते केक रोड पर भी गिर जाता है.
इसके बाद सभी दोस्त कार में तेज आवाज में गाने बजाते हैं और रोड पर खड़े होकर डांस करने लगते हैं. उसके बाद एक युवक कार से आतिशबाजी से भरा बॉक्स निकालकर लाता है और हाथ में लेकर आसमान की ओर बॉक्स उठाकर आतिशबाजी करने लगता है. उसके बाद वो युवक बॉक्स को रोड पर रखकर आतिशबाजी करने लगता है.
सभी लोग करीब 1 घंटे तक ऐसे ही सड़क पर हुड़दंग मचाते हैं. वो लोग पूरी रोड पर घूमते रहते हैं. उनके अगल-बगल से तेज रफ्तार में कारें निकलती हैं, उसके बाद भी वो लोग नहीं रुकते हैं. पार्टी मनाने के बाद सभी लोग कार से रवाना हो जाते हैं. वहीं रोड पर गंदगी फैली रहती है.
नोएडा सेक्टर 24 में एक आतिशबाजी का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में कुछ लड़के बर्थडे मना रहे थे और सड़क पर आतिशबाजी कर रहे थे। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 4 लड़को(दीपक, तरुण, ललित और शेखर) को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को सीज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है: शक्ति… pic.twitter.com/lbCXUZUHd6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
एडिशनल DCP शक्ति अवस्थी का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. चलती सड़क पर कार रोक कर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने पर नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके तहत कार्रवाई की गई है. लगातार ऐसे वीडियो सामने आने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाती है. आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.