20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: भजन संध्या कार्यक्रम में हुई जमकर मारपीट, दो लोग घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ में शनिवार की देर शाम श्याम भजन संध्या का आयोजन कैलाश फार्म हाउस में किया गया था. जिसमें प्रसिद्ध गायिका उमा लहरी भजन सुना रही थी. जिस पर लोग झूम रहे थे. इसी दौरान जमकर मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है.

अलीगढ़. अलीगढ़ में देर रात प्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी के भजन संध्या के कार्यक्रम में जमकर मारपीट हो गई. दरअसल श्याम बाबा का फागोउत्सव कार्यक्रम आगरा रोड स्थित स्थित कैलाश फार्म हाउस पर मनाया जा रहा था. इस दौरान भजन संध्या के कार्यक्रम में शराब पीकर आए कुछ असामाजिक तत्वों ने समिति के पदाधिकारियों के साथ मारपीट कर दी. जिससे भजन संध्या का कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुक गया. घटना में दो लोग घायल हो गये. इस दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट, छेड़छाड़ और अभद्रता की गई. महिलाएं पदाधिकारियों को बचाने के लिए पहुंची थी.

मारपीट में दो लोग घायल

समिति के अध्यक्ष और संगठन मंत्री मारपीट में घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार की देर शाम श्याम भजन संध्या का आयोजन कैलाश फार्म हाउस में किया गया था. जिसमें प्रसिद्ध गायिका उमा लहरी भजन सुना रही थी. जिस पर लोग झूम रहे थे. आरोप है कि कुछ अराजक तत्व मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. जिन्हें रोका गया . जिसके बाद मारपीट की घटना हो गई. श्याम बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता पदाधिकारियों ने रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ मारपीट की गई.

Also Read: लखनऊ में अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर हंगामा, पुलिस टीम पर पथराव, 10 से ज्यादा घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस

मारपीट को लेकर उनके परिजन बचाने पहुंचे तो आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता की. अध्यक्ष पुनीत गुप्ता के अनुसार हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट में समिति के उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री को चोटें आई हैं. जिन्हें आगरा रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से थाना सासनी गेट में मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की गई है. वहीं सासनी गेट पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

इनपुट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें