UP के कुशीनगर में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर मौत, कई की हालत चिंताजनक
कुशीनगर में आधा दर्जन घरों में आग लग गयी है. जिसमें 5 लोगों की जलकर मौत हो गयी है. मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग बताए जा रहे है. इस आग में चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां पर आधा दर्जन घरों में आग लग गयी है. जिसमें 5 लोगों की जलकर मौत हो गयी है. मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग बताए जा रहे है. इस आग में चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का दस्ता दो घंटे विलंब से पहुंचा. इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी है. मरने वालों में चार बच्चे और एक अन्य की मौत होने की बात बतायी जा रही है.
झोपड़ी में लगी आग तेजी से पक्के मकान तक पहुंची
जब आग लगी तब सभी घर में सो रहे थे. बाहर की झोपड़ी में लगी आग तेजी से पक्के मकान में वहां तक पहुंच गयी, जहां पर परिवार के लोग सो रहे थे. माघी मठिया निवासी शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है. वह हर रोज की तरह बुधवार को भी ऑटो लेकर निकल गया. घर में उसकी पत्नी फातिमा और चार बच्चे रोकई, आयशा, अमीना, खतीजा, दादा शफीक व दादी मोतीरानी मौजूद थीं. दोपहर बाद करीब तीन बजे घर के बाहर झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग की लपटे पक्के मकानों तक पहुंच गयी, जहां पर सभी सो रहे थे. जब तक उनकी नींद खुलती तब तक सभी आग में घिर चुके थे.
Also Read: गोरखपुर : बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
चीख-पुकार सुनकर जुटे आसपास के लोग
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे. पंपिंग सेट चलाकर पानी फेंकने का क्रम शुरू हुआ. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक फातिमा व उसकी बेटियां रोकई, आयशा, अमीना व खतीजा की जलकर मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल और डीएम रमेश रंजन ने मुआवजे की घोषणा की है. डीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की बात कही है. वहीं घर में आग लगने की सूचना पर ऑटो लेकर पहुंचा शेर मोहम्मद बदहवाश हो गया. उसका रो-रोकर बुरा हाल है.