चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार स्थित प्रसिद्ध राजगुरु मार्केट में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह आग राजगुरु मार्केट की पांचवीं मंजिल पर स्थित राम चाट भंडार में लगी और देखते ही देखते पूरे मार्केट में फैल गई. इस हादसे में राम चाट भंडार का एक कर्मचारी जिंदा जल गया, जबकि मार्केट की पांच दूसरी दुकानें जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आगजनी की इस घटना में दो दूसरे कर्मचारी बुरी तरह झुलसने से घायल हो गए हैं. इस आगजनी के पीछे शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार सुबह हिसार स्थित राजगुरु मार्केट की दुकान में काम करने वाले नेपाली कर्मचारी चौथी मंजिल पर सो रहे थे. इसी दौरान पास की बजाज कलेक्शन नाम की गारमेंट दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. यह आग फैलते हुए राम चाट भंडार तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि राम चाट भंडार में कुछ सिलिंडर रखे हुए थे. दुकान में आग लगने से यहां पर रखे दो गैस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया. इससे देखते ही देखते आग ने पांचों मंजिलों को अपने लपेटे में ले लिया, जिससे आसपास की 5 दूसरी दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, राजगुरु मार्केट में आग की खबर पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उधर, इस आगजनी की घटना में पूरी तरह से जिंदा जले कर्मचारी के शव को निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मार्केट में इस आगजनी की सूचना मिलने के बाद राजगुरु मार्केट के व्यापारी, एसोसिएशन प्रधान, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. राम चाट भंडार के संचालक अनिल और बिट्टू ने बताया कि आगजनी की इस घटना में करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही, राम चाट भंडार, बजाज कलेक्शन, जीतू वासुदेवा गारमेंट की दुकान जलकर राख गई.