वर्ड सेंचुरी सूर सरोवर के जंगल में लगी भीषण आग, वन विभाग के कर्मचारियों ने जैसे- तैसे बचाई पक्षियों की जान
करीब 800 हेक्टेयर में फैले सुर सरोवर (कीथम) पक्षी अभ्यारण्य प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के लिए एक सुलभ आश्रय है. यह विहार आगरा के निकट स्थित है और यहां कई प्रकार के स्थानीय और प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं.
आगरा. सूर सरोवर के जंगल में आग लग गयी है. रविवार की दोपहर को आग की लपटें तेज हुईं तो वनकर्मियों को इसकी भनक लगी. तुरत ही आग पर काबू पाए जाने की कवायद कर दी गई है. वन विभाग और पुलिस की टीमें फायर ब्रिगेड के साथ आग पर काबू पाने में जुटी.आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. इससे पहले बुधवार देर रात को भी सूर सरोवर पक्षी विहार के पास स्थित कीठम के जंगलों में आग लग गई थी. इस आग में जंगल का काफी हिस्सा आ गया था.
सबमर्सिबल की मदद से पानी डालकर काबू पाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास सिकंदरा क्षेत्र में आने वाले सुर सरोवर पक्षी विहार के जंगल में अचानक से झाड़ियां में धुआं निकालने लगा. वन कर्मचारी इससे पहले कुछ समझ पाते जंगल की आग में तेजी से फैल गई. कर्मचारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी. हालांकि इससे पहले कर्मचारी खुद भी आग बुझाने में मशक्कत करते हुए नजर आए. सुर सरोवर के जंगल में लगी हुई आग पर कर्मचारियों ने किसी तरह सबमर्सिबल की मदद से पानी डालकर काबू पाया. इस जंगल में बड़ी संख्या में पक्षी रहते हैं. आग पर अगर समय से काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी संख्या में जीवों के आग में जलने घटना हो जाती.
कुछ दिन पहले घास में आग लगाने से जला जंगल
आपको बता दें बुधवार देर रात को सुर सरोवर पक्षी विहार में किसी व्यक्ति द्वारा सूखी घास में आग लगाने की वजह से जंगल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि वन विभाग के कर्मचारी और क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था. भीषण गर्मी के चलते आगरा में आग की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. शनिवार देर शाम को आगरा इनर रिंग रोड पर जहां एक लोडिंग ऑटो में धमाके के साथ आग लग गई थी.वहीं एक अन्य क्षेत्र में बिजली के खंबे में स्पार्किंग के चलते आग ने खंभे को पूरी तरह से कब्जे में ले लिया था.