Loading election data...

झारखंड: शॉट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, 15 लाख का नुकसान, आग पर ऐसे पाया गया काबू

दुकानदार महावीर साव ने बताया कि रात 11.30 बजे दुकान खोलकर ऑर्डर का आइस क्रीम निकाला. कुछ घंटे के बाद दोबारा दुकान लौटा तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. शटर खोला तो दुकान में आग लग चुकी थी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 5:04 PM

बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव. धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा नेहरू चौक पर शिव मंदिर के बगल स्थित महावीर आइस एंड केक प्लेस दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल की गाड़ियां बुलायी गयीं. एक पानी टैंकर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस भीषण आग में 20 हजार रुपये, सात फ्रीज, एक एसी सहित 15 लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग ने महावीर आइस एंड केक दुकान से सटी मां पार्वती ज्वेलर्स एवं कपड़ा दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की तत्परता से दोनों दुकान जलने से बच गयी. दोनों दुकानों की शटर, साइन बोर्ड जलने के साथ दीवार में दरार पड़ने से काफी नुकसान हुआ है. सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

दुकानदार ने दी जानकारी

दुकानदार महावीर साव ने बताया कि रात 11.30 बजे दुकान खोलकर ऑर्डर का आइस क्रीम निकाला. कुछ घंटे के बाद दोबारा दुकान लौटा तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. शटर खोला तो दुकान में आग लग चुकी थी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था. तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही थी. शोर मचाया. कुछ देर बाद लोग जुटे. घटना की सूचना पाकर बाघमारा- बरोरा पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, 5 लाख का इनामी TSPC का सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव ने किया सरेंडर

आग पर पाया गया काबू

आग बेकाबू होती देख पुलिस ने बीसीसीएल की बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्र के दमकल विभाग को फोन किया. आधा घंटा बाद दोनों क्षेत्रों की दो-दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. दुकान में बेशकीमती एनिवर्सरी व बर्थडे गिफ्ट आइटम भरा हुआ था. आगजनी से दुकान के अंदर रखी सारी कीमती मशीन व सामान जलकर खाक हो गया है. दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना बाघमारा पुलिस को दी है.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

Next Article

Exit mobile version