आगरा: कीठम के जंगल में एक चिंगारी ने मचाई तबाही, कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू, सामने आई ये वजह
आगरा के कीठम के जंगलों में बुधवार रात आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह के पीछे स्थानीय स्तर पर लापरवाही बताई जा रही है. वहीं फायर बिग्रेड की टीम के मौके पर नहीं पहुंच पाने के कारण वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. इससे पहले भी यहां आग लग चुकी है.
Agra: आगरा में बुधवार देर रात को सूर सरोवर पक्षी विहार के पास स्थित कीठम के जंगलों में भीषण आग लग गई. सूखी घास से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते झाड़ियों और बबूल सहित अन्य पेड़ों तक पहुंच गई.
आग को तेजी से जंगल में फैलता देख वन कर्मचारियों ने अफसरों और फायर बिग्रेड को मामले की जानकारी दी. हालांकि, रास्ता संकरा होने के चलते दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर किसी तरह से देर रात तक आग पर काबू पाया.
आगरा में सूर सरोवर पक्षी विहार के निकट स्थित उद्यान विभाग के जंगल में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिससे जंगल के सभी पेड़ पौधे आग में जलने लगे. कहा जा रहा है कि मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सूखी घास में आग लगाई थी और इस वजह से कुछ ही देर में आग जंगल में फैल गई और पेड़ जलने लगे.
जंगल की आग के विकराल रूप धारण करने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन, संकरा रास्ता होने के चलते दमकल की गाड़ियां जंगल के अंदर नहीं पहुंच सकी.
इस दौरान वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान जंगल में रहने वाले सांप, चिड़िया जैसे छोटे वन्य जीव-पक्षी के इसकी चपेट में आने की बात कही जा रही है. हालांकि वन विभाग के रेंजर गिरजेश तिवारी ने बताया कि वन विभाग का क्षेत्र, जीव इससे प्रभावित नहीं हुए हैं. आग बुझा ली गई है.
इससे पहले 2016 में बिजली की 11000 की लाइन टूट गई थी. जिसकी वजह से सूर सरोवर पक्षी विहार में आग लग गई थी और उस आग में जंगल के कई जीव और जंतु इसका शिकार हो गए थे. जंगल में लगी आग पर दूसरे दिन काबू पाया गया था.