22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी: साड़ी की होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, सदमे में कारोबारी

Varanasi Fire: वाराणसी के आदमपुर स्थित साड़ी की होलसेल दुकान में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर परिवार के लोग सोए हुए थे. आग की जानकारी होते ही घर में सो रहे लोगों ने जैसे-तैसे बगल के मकानों के छतों पर कूदकर अपनी-अपनी जान बचाई.

वाराणसी के आदमपुर स्थित साड़ी की होलसेल दुकान में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर परिवार के लोग सोए हुए थे. आग की जानकारी होते ही घर में सो रहे लोगों ने जैसे-तैसे बगल के मकानों के छतों पर कूदकर अपनी-अपनी जान बचाई. मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया पहुंच गई. करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया.

दरअसल आज सुबह में करीब पांच बजे आदमपुरा स्थित छीत्तनपुरा इलाके में भीषण आग लग गई. इस दौरानमोहल्ले के लोग सो रहे थे. तभी अचानक से चिल्लाने की आवाज आई. चीख सुन आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो देखे कि होलसेल साड़ी की दुकान में आग लगी है. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

लाखों की साड़ियां जलकर राख

पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. पड़ोसियों ने भी अपने-अपने घरों से पाइप लगाकर आग बुझाने में लगे रहे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की सांड़ियां जलकर राख हो गईं. साड़ी कारोबारी मेयाज अहमद अंसारी सदमे में है.

लखनऊ में आग

बता दें हाल ही में लखनऊ के गोमतीनगर फन मॉल के पीछे नगर निगम के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई थी. इससे कई पुरानी गाड़ियां जल गई. अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी. नगर निगम की जेसीबी मशीनें कबाड़ गाड़ियों को हटाने में लगी हुई थी. हालांकि आग पर काबू नहीं पाया गया.

मेरठ में आग
Also Read: वाराणसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर FIR, पीएम नरेंद्र मोदी के पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

यूपी के मेरठ में आज भीषण आग लग गई. जहां थाना खरखौदा क्षेत्र हापुड़ रोड पर प्लास्टिक की बोतल के गोदाम मेंभीषण आग लग गई. मौके पर फायर बिग्रेड ने मौके पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. गनीमत यह रही कि किसी की जान की हानि नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें