17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: डिफेंस कॉरिडोर में ठेके के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी की रंजिश में दबंगों ने युवक को गोली मार दी. युवक को मरा छोड़ कर हमलावर चले गये. वहीं दोस्त को मोबाइल कर गोली लगने की सूचना दी.

Aligarh : अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी की रंजिश को लेकर युवक को गोली मार दी. युवक को मरा छोड़ कर हमलावर चले गये. वहीं दोस्त को मोबाइल कर गोली लगने की सूचना दी. गंभीर हालत में युवक को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दबंग लोग डिफेंस कारीडोर में पीड़ित युवक से ठेका छोड़ने का दबाव बना रहे थे. वहीं, ठेका छोड़ने से मना करने पर देर रात दबंग 12-15 लोगों के साथ पहुंचा और गोली मार दी. घटना थाना खैर के अंडला स्थित डिफेंस कॉरिडोर की है.

डिफेंस कॉरिडोर के ठेके को लेकर विवाद

पीयूष सारस्वत डिफेंस कॉरिडोर में ही ठेकेदारी का काम करता है. पीयूष की जेसीबी मशीन लगी हुई है. और मिट्टी डालने व खनन का काम चल रही है. पीयूष के डिफेंस कारीडोर में खनन के काम को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इस मामले में पीयूष को डिफेंस कारीडोर का ठेका छोड़ने के लिए कहा गया. लेकिन पीयूष ने ठेका छोड़ने से मना कर दिया. इससे पीयूष की दुश्मनी नागेन्द्र, नितिन, सुमित, मुकुल आदि लोगों से हो गई.

सोमवार देर रात 12-15 लोग डिफेंस कारीडोर की साइट पर पहुंचे. इस दौरान पीयूष सो रहा था. उसे जगा कर दबंग लोगों ने फायरिंग कर दी. वही पीयूष के दोस्त फायरिंग की आवाज सुन कर अंधेरे में छिप गये. हमलावरों मे 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई. जिसमें सात गोलियां पीयूष को लगी. हमलावर मरा समझकर वापस लौट गये. वहीं हमलावरों के चले जाने पर पीयूष ने दोस्तों को फोन कर बुलाया. वहीं गंभीर घायल पीयूष को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर है.

मरा छोड़ कर चले गये थे हमलावर

पीड़ित पीयूष ने बताया कि हम डिफेंस कॉरिडोर में जेसीबी मशीन चलवाते हैं. देर रात नागेंद्र, नितिन, सुमित, मुकुल के साथ 8-10 लोग पहुंचे. यह लोग आकर कहने लगे कि तुम यहां मशीन नहीं चलाओगें, ना ही काम करोगें. काम करोगे तो मार दिया जाएगा. वही जान से मारने की नियत से मुझ पर फायरिंग कर दी. मरा समझकर चले गए.

वहीं अपने दोस्त को फोन किया. वह मुझे अस्पताल लेकर गए. उसने बताया कि आरोपियों के पास भी जेसीबी है और वह खनन, रंगदारी आदि काम करते हैं. क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक व्यक्ति घायल है. घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. वहीं परिजनों से तहरीर मिल गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है .

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें