23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA Awards 2023: वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान Lionel Messi ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

FIFA Awards 2023: वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है. उन्होंने किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता. मेसी ने चौथे प्रयास में अपनी टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीताया है.

पेरिस : विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को पछाड़ कर फीफा (फुटबॉल संघों का अंतरराष्ट्रीय महासंघ) सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (2022) का पुरस्कार अपने नाम किया. महिला वर्ग में स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस ने लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. 2022 में कतर में आर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना बना था चैंपियन

कतर में एम्बाप्पे की टीम फ्रांस के खिलाफ रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना को विश्व कप का खिताब दिलाने वाले लियोनेल मेसी ने सोमवार रात को आयोजित कार्यक्रम में पिछले 14 साल में सातवीं बार फीफा पुरस्कार हासिल किया. लियोनेल मेसी ने अपने रिकॉर्ड पांचवें प्रयास में विश्व कप का खिताब जीता था.

Also Read: PM Modi Messi Jersey: अर्जेंटीना ने प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट की लियोनल मेसी की जर्सी, देखें PHOTOS
मेसी को मिले सबसे अधिक 52 अंक

फीफा के 211 सदस्य देशों के कोच और कप्तान के साथ चुने पत्रकारों और प्रशंसकों की समिति ने इन तीन खिलाड़ियों की अंतिम सूची को चुना था. फीफा पुरस्कार के मतदान में मेसी को 52 अंक, विश्व कप के गोल्डन बॉल विजेता एम्बाप्पे को 44 और बेंजेमा को 34 अंक मिले.

रोनाल्डो को 14 खिलाड़ियों की सूची में नहीं मिली जगह

पिछले दो साल में फीफा पुरस्कार जीतने वाले रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस साल के पुरस्कार के लिए 14 खिलाड़ियों की शुरुआती सूची में जगह नहीं मिली थी. लियोनेल मेसी ने इसके साथ ही 16वीं बार पुरुषों की सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाकर रोनाल्डो के साथ साझा किये गये रिकॉर्ड को तोड़ा दिया.

महिला वर्ग में अलेक्सिया पुटेलस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इस टीम में बेल्जियम के थिबाउट कोर्टोइस, मोरक्को के अशरफ हकीमी, पुर्तगाल के जोआओ कैंसेलो, नीदरलैंड के वर्जिल वैन डिज्क, बेल्जियम के केविन डी ब्रुइन, क्रोएशिया के लुका मोड्रिच, ब्राजील के कासेमीरो, नॉर्वे के एर्लिंग हालांड और फ्रांस के एम्बाप्पे तथा बेंजेमा शामिल है. पुटेलस ने अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन और इंग्लैंड की बेथ मीड को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें