FIFA World Cup 2026: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी पहली बार तीन देश मिलकर करेंगे. इस वर्ल्ड कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के 16 शहरों में किया जाएगा. वहीं अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा की टीमें इस वर्ल्ड कप के लिए स्वचालित रूप से क्वालीफाई करेगी. तीन देशों ने एकजुट उत्तरी अमेरिकी बोली में विश्व कप की मेजबानी करने का अधिकार जीता है. फीफा ने मंगलवार (15 फरवरी) को एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है.
फीफा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि, ‘फीफा विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी मेजबानों के साथ-साथ खेल और परिचालन संबंधी विचारों की लंबी परंपरा के अनुरूप, फीफा विश्व कप 2026 के मेजबान कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका के अंतिम दौर के लिए स्वचालित रूप से क्वालीफाई करेंगे, इसलिए उनके स्लॉट को CONCACAF को सौंपे गए छह के समग्र आवंटन से घटा दिया जाएगा.’
अमेरिका और मैक्सिको अधिकांश विश्व कप के लिए क्वालीफाई करते हैं, लेकिन यह कनाडा के लिए अच्छी खबर है. कनाडा की फुटबॉल टीम ने हाल ही में 2022 में कतर के लिए क्वालीफाई करके विश्व कप में भाग लेने के 36 साल के सूखे को तोड़ा. हालांकि, कनाडा को इस वर्ल्ड कप में अपने तीनों ग्रुप में हार का सामना करना पड़ा. वहीं फीफा परिषद ने 2030 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार के लिए बोली लगाने के लिए तारिख भी निर्धारित कर ली है, जिसका वह अगले साल फैसला करेगी.
Also Read: Sania Mirza WPL: टेनिस के बाद क्रिकेट में नई पारी की शरुआत करेंगी सानिया मिर्जा, RCB ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी
फीफा के मुताबिक अमेरिका 80 में से 60 मैचों का आयोजन करेगा, जिसमें क्वार्टरफाइनल के बाद से नॉकआउट स्टेज के सभी मुकाबले शामिल होंगे. अमेरिका 1994 के बाद पहली बार मेंस वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने जा रहा है. मैक्सिको के जिन शहरों में मैच आयोजित होंगे उनमें मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा और मॉन्टेरी का नाम शामिल है. वहीं पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे कनाडा के वैंकुवर और टोरंटो में भी मैच आयोजित होंगे.