U17 Women’s World Cup: झारखंड की बेटी ने किया कमाल, अपनी कप्तानी में अमेरिका से लिया लोहा, जानें रिजल्ट

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भारतीय महिला की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मुकाबले में अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने भारत को 8-0 से हराया. मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ग्रुप ए में है जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील की टीम है. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में शामिल हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 11, 2022 10:38 PM
an image

मुख्य बातें

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भारतीय महिला की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मुकाबले में अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने भारत को 8-0 से हराया. मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ग्रुप ए में है जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील की टीम है. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में शामिल हैं.

लाइव अपडेट

वर्ल्ड कप में भारत की खराब शुरुआत, अमेरिका ने 8 गोल से हराया

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भारतीय टीम को अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने भारत को 8-0 से हराया. अमेरिका के खिलाफ भारतीय टीम एक गोल भी नहीं कर पायी. पहले हाफ में अमेरिका में भारत पर 5 गोल दागा, जबकि दूसरे हाफ में 3 गोल करने में कायमब रहा. अमेरिका के खिलाफ भारतीय टीम को पहले से ही कमजोर मानी जा रही थी.

अमेरिका ने भारत के खिलाफ दागा 8वां गोल, स्कोर 0-8

अमेरिका ने एकतरफा मुकाबले में भारत के खिलाफ 8वां गोल दागा. टेलर सुआरेज ने 59वें मिनट में अमेरिका के लिए 7वां गोल दागा, जबकि 62वें मिनट में मिया भुटा ने 8वां गोल अपनी टीम के लिए दागा. स्कोर इस समय 0-8 है.

हॉफ टाइम के बाद अमेरिका ने भारत पर दागा 6ठा गोल, स्कोर 0-6

हॉफ टाइम के बाद अमेरिका ने भारत पर 6ठा गोल 51वें मिनट में दागा. जिससे स्कोर 0-6 पर पहुंच गया. अमेरिका की ओर से एला ईएमआरआई ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.

मध्यांतर के समय भारतीय टीम 0-5 से पिछड़ी

अमेरिका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम मध्यांतर के समय तक 0-5 से पिछड़ गयी है. पहले हॉफ में भारतीय टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने गोल नहीं दागा. अमेरिका की टीम भारतीय टीम पर पूरे समय दबाव बनाये रखी और आक्रमण करना जारी रखा.

गिसेले थॉम्पसन ने अमेरिका के लिए दागा पांचवां गोल, भारत 0-5 से पीछे

गिसेले थॉम्पसन ने अमेरिका के लिए 39वें मिनट में भारत के खिलाफ पांचवां गोल दागा. थॉम्पसन ने भारतीय खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल पोस्ट में करारा निशाना साधा. भारतीय खिलाड़ी अबतक एक भी गोल नहीं दाग पाये.

अमेरिका ने आधे घंटे में भारत के खिलाफ दागा चौथा गोल

अमेरिका ने आधे घंटे में भारत के खिलाफ चार गोल दागा. पहले 9वें मिनट में अमेरिका की ओर से मेलिना रेबिम्बास ने पहला गोल दागा. उसके बाद 15वें मिनट में शार्लोट कोहलर ने दूसरा गोल दागा. अमेरिका ने 23वें मिनट में भारत के खिलाफ तीसरा गोल दागा. ओनेका गेमेरो ने अपनी टीम के लिए गोल दागा. मेलिना रेबिम्बास ने 31वें मिनट में अमेरिका के लिए चौथा गोल दागा.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में इस समय भारत और अमेरिका की टीमें आमने-सामने

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में इस समय भारत और अमेरिका की टीमें आमने-सामने हैं. भारत आज से अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. भारत की कोशिश इस मजबूत टीम को कड़ी टक्कर देने की है. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में शामिल हैं. भारतीय टीम ग्रुप ए में है जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील की टीम है. भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी टीम की तैयारियों से संतुष्ट हैं और कह चुके हैं कि मेजबान टीम के खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा. यहां के कलिंगा स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ एक अंक हासिल करना भी भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

Exit mobile version