FIFA U17 Women’s World Cup: ब्राजील से 0-5 से हारा भारत, बिना किसी जीत और गोल के साथ बाहर हुई टीम इंडिया
इससे पहले भारतीय टीम को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में अमेरिका ने 0-8 से जबकि दूसरे मैच में मोरक्को ने 0-3 हराया था. इस तरह टीम तीन मैच में 16 गोल गंवाते हुए बिना किसी अंक के चार टीम के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही.
फीफा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को ब्राजील के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत ने विश्व कप में अपने अभियान का अंत बिना किसी जीत और बिना किसी गोल के साथ किया. दरअसल, मेजबान होने के कारण भारत को आयु वर्ग की इस शीर्ष प्रतियोगिता में पदार्पण का मौका मिला था. लेकिन भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. इससे पहले दोनों ग्रुप मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही भारतीय टीम
इससे पहले भारतीय टीम को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में अमेरिका ने 0-8 से जबकि दूसरे मैच में मोरक्को ने 0-3 हराया था. इस तरह टीम तीन मैच में 16 गोल गंवाते हुए बिना किसी अंक के चार टीम के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही. वहीं ब्राजील और अमेरिका ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अमेरिका ने ग्रुप ए के दूसरे मैच में मोरक्को को 4-0 से हराया. ब्राजील और अमेरिका दोनों ने दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक हासिल किए. दोनों के बीच 14 अक्टूबर को हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था.
Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की जगह शमी को टीम में लेना एक सही फैसला, सचिन तेंदुलकर ने कही यह बात
मैच में शुरू से ही रहा ब्राजील का दबदबा
ब्राजील ने मैच में शुरू से ही दबदबा बनाकर रखा. ब्राजील ने अधिक समय गेंद को अपने कब्जे में रखा. भारत गोल की तरफ एक ही शॉट लगा पाया, लेकिन ब्राजील ने एक दर्जन से अधिक शॉट मारे. अपनी तेजी और छकाने की काबिलियत ने भारतीय डिफेंस को लगातार परेशान करने वाली एलिन ने ब्राजील की ओर से दो गोल दागे. उन्होंने 40वें और 51वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा स्थानापन्न खिलाड़ी लॉरा ने बी 2 गोल किए. उन्होंने 86वें और 93वें मिनट में गोल किया. हालांकि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्हें श्रेय जाता है कि मैच पूरी तरह से एकतरफा नहीं था.