19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA U17 Women’s World Cup: भारत मजबूत अमेरिका के खिलाफ कल शुरू करेगा अपने अभियान की शुरुआत

भारतीय महिला टीम को इस बार फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है. भारत ही इस बड़े वैश्विक आयोजन की मेजबानी कर रहा है. भारत का पहला मुकाबला एक मजबूत टीम अमेरिका के खिलाफ मंगलवार को खेला जायेगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने दमखम के साथ उतरेगी.

भुवनेश्वर : फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की सबसे कमजोर टीमों में से एक भारत मंगलवार को यहां जब अमेरिका के अपना अभियान शुरू करेगी तो उसकी कोशिश इस मजबूत टीम को कड़ी टक्कर देने की होगी. भारत ने मेजबान के रूप में आयु वर्ग के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में शामिल हैं.

ग्रुप ए में है भारतीय टीम

भारतीय टीम ग्रुप ए में है जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील की टीम है. भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी टीम की तैयारियों से संतुष्ट हैं और कह चुके हैं कि मेजबान टीम के खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा. यहां के कलिंगा स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ एक अंक हासिल करना भी भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. अमेरिका उत्तरी एवं मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र (कोनकाकैफ) के विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में पहुंचा है और टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

Also Read: FIFA U-17 World Cup: भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में पदार्पण करेगी वीएआर तकनीक
सभी टीमों के लिए हर मैच महत्वपूर्ण

उसे पूरी तरह पता है कि भारत के खिलाफ कोताही बरतने का उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि ग्रुप में ब्राजील भी है. चारों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी लिहाजा हर मैच काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से पहले इटली, नॉर्वे और स्पेन का दौरा किया है हालांकि उसने यूरोप और दक्षिण अमेरिका की मजबूत टीमों के खिलाफ नहीं खेला है.

भारत के कोच को है जीत का भरोसा

डेनेरबी ने कहा, ‘अमेरिका का पलड़ा भारी होगा लेकिन फुटबॉल 90 से 95 मिनट तक खेला जाता है और हम अमेरिका को हरा सकते हैं. हमने फरवरी से काफी पक्की तैयारी की है और हम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’ दिन के अन्य मैचों में मोरक्को का सामना ब्राजील से जबकि चिली का न्यूजीलैंड से होगा. वहीं जर्मन टीम ग्रुप बी में नाइजीरिया से खेलेगी. भारत को फिर अगला मुकाबला मोरक्को के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें