FIFA U-17 Women’s World Cup: आखिरी मैच में ब्राजील से भिड़ेगा भारत, पहला गोल करना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम इस मुकाबले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. हालांकि भारत पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन मेजबान टीम का टूर्नामेंट में अंतिम मुकाबला सीखने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा.

By Sanjeet Kumar | October 17, 2022 9:41 AM

FIFA U-17 Women’s World Cup: फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज (17 अक्टूबर) ब्राजील की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. हालांकि भारत पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन मेजबान टीम का टूर्नामेंट में अंतिम मुकाबला सीखने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि विश्व फुटबॉल की दिग्गज टीम ब्राजील का स्तर कहीं बेहतर है.

ब्राजील के खिलाफ आक्रमक और आत्मविश्वास के साथ उतरेगी टीम इंडिया

ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में भारत ने दूसरे हाफ में तीन गोल गंवाए और उसे शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो गई. भारत ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ 0-8 से गंवाया था और टीम की लगातार दो हार के बाद मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम तकनीकी रूप से उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाई. डेनरबी चाहते हैं कि उनकी खिलाड़ी जब अपने अंतिम मैच में ब्राजील के खिलाफ उतरें तो वे आक्रमण करते हुए अधिक आत्मविश्वास दिखाएं. इस हफ्ते जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में ब्राजील की सीनियर महिला टीम नौवें स्थान पर थी.

Also Read: T20 World Cup: मोहम्मद शमी फिट या अनफिट, आज ऑस्ट्रेलिया से वार्म-अप मैच में होगा फैसला, LIVE डिटेल्स
हम लड़ेंगे और एक गोल करने की कोशिश करेंगे: डेनरबी

डेनरबी ब्राजील की क्षमता से वाकिफ हैं लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि उनकी खिलाड़ी मैदान पर खुद को साबित करने में सक्षम हैं. डेनरबी ने कहा, ‘ब्राजील एक अच्छी टीम है. लेकिन भारतीय लड़कियां ब्राजील के खिलाफ अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम लड़ेंगे और एक गोल करने की कोशिश करेंगे. इस टूर्नामेंट से एक गोल के साथ बाहर जाना अच्छा होगा. भारत की सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम पिछले नवंबर में ब्राजील के खिलाफ खेली थी और उसे 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था. कोच का मानना ​​है कि ब्राजील के सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों की खेल शैली में समानता है.

Next Article

Exit mobile version