Loading election data...

FIFA U17 Women’s World Cup: आज मोरक्को के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जीत दर्ज करने मौका

फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप में शुक्रवार को भारतीय टीम अपने दूसरे ग्रुप मैच में मोरक्को के खिलाफ जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी. भारत के लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि मोरक्को ने अफ्रीकी क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है.

By Sanjeet Kumar | October 14, 2022 9:29 AM
an image

फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप के पहले मैच में आठ गोल से हार झेलने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच में अपना सम्मान बचाने के लिये मैदान में उतरेगी. यह मैच कलिंग स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत को मंगलवार को पहले मैच में अमेरिका की टीम ने 8-0 से हराया. इस हार से मेजबान भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा है लेकिन थॉमस डेनेरबी की टीम इस नतीजे को भुलाकर मोरक्को के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में होगी. डेनेरबी ने कहा, ‘हमने ब्राजील के खिलाफ उन्हें खेलते देखा. मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा लेकिन हमें हर हालत में जीत दर्ज करनी है. हमें बिना किसी दबाव के खेलना होगा.’

मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा

भारत के लिये यह आसान नहीं होगा क्योंकि मोरक्को ने अफ्रीकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है. क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में मोरक्को ने घाना को पेनल्टी शूटआउट में हराया था. दूसरी ओर भारत को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है. डेनेरबी ने कहा, ‘मोरक्को के खिलाफ हमारे पास मौका है. अगर सही खेल सके तो गोल हो पायेगा और हमें अंक मिल जायेंगे. हमारे पास जुझारूपन दिखाने के अलावा कोई चारा नहीं है.’ भारत को 17 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच में ब्राजील जैसी दिग्गज टीम से खेलना है लिहाजा अंक बनाने का उसके पास यही मौका है.

Also Read: FIFA U17 Women’s WC: झारखंड की बेटी ने अपनी कप्तानी में अमेरिका से लिया लोहा,मजदूर मां-बाप ने भी देखा मैच
हमें हर हालत में जीत दर्ज करनी है: कोच डेनेरबी

अमेरिका ने भारत के खिलाफ कॉर्नर किक पर कई गोल किये. भारत को अब उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा. कोच ने कहा, ‘हमारी टीम रफ्तार का सामना कर सकती है लेकिन फुटबॉल सिर्फ रफ्तार का खेल नहीं है. इसमें सही समय पर सही फैसले भी लेने होते हैं. अमेरिका के खिलाफ हमें यही दिक्कत आई.’ मोरक्को की टीम भारत के लिये अनजान है क्योंकि वे आयुवर्ग में अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. मोरक्को को पहले मैच में ब्राजील ने 1-0 से हराया. (भाषा इनपुट)

Also Read: Women’s IPL 2023: रांची की टीम खेल सकती है महिला आइपीएल, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

Exit mobile version