FIFA Women’s World Cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर

फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले खेले गए. इन मैचों में मोरक्को, नार्वे और कोलंबिया ने बाजी मारी. वहीं न्यूजीलैंड ने स्वीट्जरलैंड से ड्रॉ खेला और विश्व कप से बाहर हो गई.

By Saurav kumar | July 30, 2023 8:15 PM
undefined
Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 8

फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच दक्षिण कोरिया बनाम मोरक्को का हुआ. दूसरा मैच में नॉर्वे का सामना फिलिपिन्स से हुआ, वर्ल्ड कप का तीसरा मैच स्वीट्जरलैंड बनाम न्यूजीलैंड में हुआ और आखिरी मैच जर्मनी और कोलंबिया के बीच खेला गया. इन मैचों में मोरक्को, नार्वे और कोलंबिया ने बाजी मारी. वहीं न्यूजीलैंड ने स्वीट्जरलैंड से ड्रॉ खेला और विश्व कप से बाहर हो गई.

Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 9

फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच दक्षिण कोरिया और मोरक्को के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मोरक्को ने कमाल का प्रदर्शन किया और बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण कोरिया ने 0-1 से शिकस्त दी. मोरक्को ने मैच के शुरुआत में ही पहला गोल किया. टीम के लिए मैच के छठे मिनट में जारिदी ने गोल किया. इस गोल के बाद मोरक्को ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच अपने नाम किया.

Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 10

फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला नॉर्वे और फिलिपिन्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले के शुरुआत से ही नॉर्वे ने अपनी बढ़त बनाए रखा. उन्होंने इस मैच को 6-0 से अपने नाम किया. नॉर्वे की ओर से सोफी रौमेन हॉग ने गोल की हैट्रिक लगाई.

Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 11

नॉर्वे की ओर से इसके बात कैरोलिन हैनसेन, एलिसिय बार्कर और गुरो रेनटेन ने गोल किया. नॉर्वे के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और फिलिपिन्स को मुकाबले में एक भी गोल नहीं करने दिया.

Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 12

स्विट्जरलैंड की टीम ने अंतिम 16 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिसने नार्वे के खिलाफ भी गोलरहित ड्रा खेला था। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रा के बाद ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया. स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप ए से राउंड 16 में पहुंचने वाली दो टीम में से एक बनी और वह दूसरी बार नॉकआउट दौर में पहुंची है। इससे पहले 2015 महिला विश्व कप में उसने नॉकआउट में जगह बनायी थी.

Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 13

फीफा वर्ल्ड कप में आज आखिरी मुकाबला जर्मनी और कोलंबिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलंबिया ने जर्मनी को 1-2 से मात दी. कोलंबिया और जर्मनी के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

Fifa women's world cup: नॉर्वे ने दागे ताबड़तोड़ गोल, मोरक्को और कोलंबिया ने मारी बाजी, न्यूजीलैंड बाहर 14

कोलंबिया के लिए इस मैच में लिंडा कैसिडो ने 52वें मिनट और मैनुअला वैनगेस ने गोल किया. कोलंबिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और जर्मनी को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया.

Exit mobile version