FIFA Women’s World Cup 2023: स्वीडन ने गोल की बरसात की, फ्रांस और जमैका ने भी मारी बाजी
फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज तीन मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच स्वीडन बनाम इटली का हुआ. दूसरा मैच में फ्रांस का सामना ब्राजील से हुआ, वहीं दिन का आखिरी मुकाबला पनामा और जमैका के बीच हुआ. इन मैचों में स्वीडन, फ्रांस और जमैका ने बाजी मारी.
फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज तीन मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच स्वीडन बनाम इटली का हुआ. दूसरा मैच में फ्रांस का सामना ब्राजील से हुआ, वहीं दिन का आखिरी मुकाबला पनामा और जमैका के बीच हुआ. इन मैचों में स्वीडन, फ्रांस और जमैका ने बाजी मारी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मिनट के गोल के दम पर जीत दर्ज करने वाले स्वीडन ने इटली के खिलाफ कोई मौका नहीं गंवाया और शनिवार को यहां 5-0 से बड़ी जीत दर्ज करके फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाई स्वीडन ने शुरू में गोल करने में असफल रहने के बाद 11 मिनट के अंदर चार गोल करके इटली को बैकफुट पर भेज दिया. इलेस्टेड ने अपना पहला गोल 39वें मिनट में और दूसरा गोल 50वें मिनट में किया.
इस बीच फ्रिडोलिना रोल्फ़ो ने 44वें मिनट में गोल किया जो उनका टूर्नामेंट में दूसरा गोल है. इसके कुछ देर बाद पहले हाफ के इंजरी टाइम में स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने गोल करके स्वीडन को मध्यांतर से पहले 3-0 से आगे कर दिया. स्वीडन की तरफ से पांचवां गोल रेबेका ब्लोमक्विस्ट ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किया. इससे स्वीडन शान से अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहा. अनुभवी फुटबॉलर यूज्नी ले सोमर और वेंडी रेनार्ड के गोल की मदद से फ्रांस ने शनिवार को यहां महिला विश्व कप के ग्रुप एफ मैच में ब्राजील को 2-1 से हरा दिया.इस जीत से फ्रांस ने ग्रुप एफ में बढ़त हासिल की जिससे उसकी अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद जीवंत बनी हुई हैं. फ्रांस ने पहले मैच में ड्रा खेला था.
यूज्नी 13वें मिनट में हेडर से गोल करने से चूक गयीं लेकिन 17वें मिनट में अपना 90वां अंतरराष्ट्रीय गोल करने में सफल रही. उनके शानदार हेडर का ब्राजीली गोलकीपर लेटिसिया के पास भी कोई जवाब नहीं था.
ब्राजील के लिए डेबिन्हा ने 58वें मिनट में बराबरी गोल दागा. वेंडी ने 83वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को तीन अंक दिलाये जिससे तालिका में वह चार अंक लेकर ब्राजील से आगे शीर्ष पर पहुंच गयी है. अब ग्रुप के अंतिम मैच में फ्रांस का सामना सिडनी में पनामा से होगा जबकि ब्राजील की भिड़ंत मेलबर्न में जमैका से होगी.
वहीं दिन के आखिरी मुकाबले में जमैका ने शानदार खेल दिखाते हुए पनामा को 1-0 से हरा दिया. यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ. इस मुकाबले में जमैका के लिए विजयी गोल एलीसन स्वैबी ने किया. उन्होंने मैच के 56वें मिनट में टीम के लिए गोल दागा. इसके बाद दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हो सका और जमैका ने मुकाबले में बाजी मारी.