FIFA Women’s World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी

FIFA Women's World Cup 2023: फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले खेले गए. इन मुकाबले में जापान, ऑस्ट्रेलिया और जाम्बिया ने बाजी मारी जबकि आयरलैंड बनाम नाइजिरिया का मुकाबला ड्रॉ रहा.

By Saurav kumar | July 31, 2023 8:29 PM
undefined
Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 8

फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच जापान बनाम स्पेन का हुआ. दूसरे मैच में कोस्टारिका का सामना जाम्बिया से हुआ, वर्ल्ड कप का तीसरा मैच आयरलैंड बनाम नाइजिरिया में हुआ और आखिरी मैच कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इन मुकाबले में जापान, ऑस्ट्रेलिया और जाम्बिया ने बाजी मारी जबकि आयरलैंड बनाम नाइजिरिया का मुकाबला ड्रॉ रहा.

Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 9

जापान पहले हाफ में दागे तीन गोल की बदौलत महिला फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप सी मैच में सोमवार को यहां स्पेन को 4-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा.जापान के लिए हिनाता मियाजावा (12वें और 40वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि रिको उकी (29वें मिनट) और मिना तनाका (82वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.पूरे मैच में गेंद स्पेन के कब्जे में अधिक रही. जापान की टीम हालांकि 22 प्रतिशत समय गेंद को अपने पास रखने के बावजूद मैच में दबदबा बनाने में सफल रही.

Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 10

दोनों टीम पहले ही अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित कर चुकी है. जापान ने लगातार चौथी जबकि स्पेन ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की. दोनों टीम ने इससे पहले जाम्बिया को 5-0 के समान अंतर से हराया था. कोस्टा रिका के खिलाफ 3-0 की जीत से स्पेन बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर था.सोमवार को जापान के खिलाफ ड्रॉ भी उसे इतिहास में पहली बार ग्रुप में शीर्ष पर जगह दिला देता लेकिन जापान ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया.जापान अब प्री क्वार्टर फाइनल में शनिवार को ग्रुप ए के उप विजेता नॉर्वे से भिड़ेगा जबकि स्पेन को इसी ग्रुप के विजेता स्विट्जरलैंड से खेलना है.

Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 11

लुशोमो एमवीम्बा ने इस साल महिला विश्व कप फुटबॉल का सबसे तेज गोल दागा और बारबरा बांडा ने टूर्नामेंट का 1000वां गोल दागा जिसकी बदौलत टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही जाम्बिया ने सोमवार को कोस्टा रिका को 3 . 1 से हराकर पहली जीत दर्ज की .इस जीत से जाम्बिया की टीम सिर ऊंचा करके स्वदेश लौटेगी . दोनों टीमें नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं .

Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 12

जाम्बिया के लिये पहला गोल दो मिनट 11वें सेकंड में एमवीम्बा ने किया जो टूर्नामेंट का सबसे तेज गोल है . वहीं बांडा ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा . कोस्टा रिका के लिये एकमात्र गोल 47वें मिनट में मेलिसा हेरेरा ने किया . इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में रशेल के ने जाम्बिया के लिये तीसरा गोल किया .

Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 13

चोटिल स्ट्राइकर सैम केर खेलने के लिए तैयार थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनके बिना भी सोमवार को यहां कनाडा पर 4-0 से जीत दर्ज करके महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया.विश्वकप का सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया पिछले मैच में नाइजीरिया से हारने के कारण दबाव में था तथा उसे अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी. दूसरी तरफ कनाडा हार से बचने पर नॉकआउट चरण में पहुंच जाता लेकिन आखिर में उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेली रासो ने पहले हाफ में दो गोल किए. उनके अलावा मैरी फाउलर और स्टीफ कैटली ने भी गोल किए, जिससे ऑस्ट्रेलिया शान के साथ नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा.ऑस्ट्रेलिया ने छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Fifa women's world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और जापान ने किया कमाल, जाम्बिया ने भी मारी बाजी 14

वह नाइजीरिया से एक और कनाडा से दो अंक आगे रहा. नाइजीरिया ने एक अन्य मैच में आयरलैंड के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला जिससे उसकी टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही.

Exit mobile version