FIFA World Cup 2022: अगले राउंड में इन 16 टीमों के बीच होगी जंग, देखें पूरी लिस्ट और शेड्यूल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप चरण समाप्ति की ओर है. 14 टीमों ने आखिरी 16 में जगह बना ली है. दो और टीमों का फैसला आज देर रात के मुकाबले के बाद होगा. गुरुवार देर रात ब्राजील का सामना कैमरून और सर्बिया का स्विटजरलैंड से होगा. ब्राजील का राउंड 16 में पहुंचना लगभग तय है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लीग चरण की समाप्ति हो गई है. तीन दिसंबर दिन शनिवार से नॉकआउट चरण शुरू हो जायेगा. 32 में से 16 टीमों ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. करीब-करीब सभी बड़ी टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं. दो और टीमों पर फैसला शुक्रवार को देर रात होने वाले मुकाबलों बाद आयेगा. चार टीमें कैमरून, ब्राजील, सर्बिया और स्विट्जरलैंड अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.
ये हैं 16 टीमें
नीदरलैंड, यूएसए, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जापान, क्रोएशिया, फ्रांस, पोलैंड, इंग्लैंड, सेनेगल, मोरक्को, स्पेन, पुर्तगाल, कोरिया रिपब्लिक, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड ने आखिरी 16 में जगह पक्की कर ली है. वर्ल्ड कप के राउंड 16 के मुकाबले तीन दिसंबर से शुरू होंगे. हर दिन दो मुकाबले खेले जायेंगे. राउंड 16 का आखिरी मुकाबला सात दिसंबर को खेला जायेगा. समीकरण इस प्रकार है…
Also Read: FIFA World Cup 2022: चार बार की चैंपियन जर्मनी हुई बाहर, जापान और स्पेन ने अंतिम-16 में बनाई जगह
ये टीमें बना चुकी हैं आखिरी 16 में जगह
ग्रुप ए : नीदरलैंड (7 अंक) और सेनेगल (6 अंक).
ग्रुप बी : इंग्लैंड (7 अंक) और यूएसए (5 अंक).
ग्रुप सी : अर्जेंटीना (6 अंक) और पोलैंड (4 अंक).
ग्रुप डी : फ्रांस (7 अंक) और ऑस्ट्रेलिया (6 अंक).
ग्रुप ई : जापान (6 अंक) और स्पेन (4 अंक).
ग्रुप एफ : मोरक्को (7 अंक) और क्रोएशिया (5 अंक).
ग्रुप एच : पुर्तगाल (6 अंक) और दक्षिण कोरिया (6 अंक).
इन टीमों पर रहेगी नजर
ग्रुप जी
ब्राजील – 6 अंक.
स्विटजरलैंड – 3 अंक.
कैमरून – 1 अंक.
सर्बिया – 1 अंक.
राउंड 16 के मुकाबले
तीन दिसंबर : नीदरलैंड बनाम यूएसए
तीन दिसंबर : अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
चार दिसंबर : फ्रांस बनाम पोलैंड
चार दिसंबर : जापान बनाम क्रोएशिया
पांच दिसंबर : इंग्लैंड बनाम सेनेगल
पांच दिसंबर : पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड
छह दिसंबर : मोरक्को बनाम स्पेन
छह दिसंबर : ग्रुप एच के विजेता बनाम ग्रुप जी के उपविजेता