FIFA World Cup 2022: मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया, रोनाल्डो रहे बाहर
लियोनल मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने अपने अंतिम अभ्यास मैच में यूएइ को 5-0 से हरा दिया. मेसी अर्जेंटीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं और अच्छे लय में दिख रहे हैं. वहीं रोनाल्डो पेट में तकलीफ के कारण पुर्तगाल के साथ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड 2022 की शुरुआत होने में अब केवल दो दिनों का वक्त बचा है. इससे पहले स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अर्जेंटीना के अंतिम अभ्यास मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहे और इस दौरान गोल भी दागा, जिससे उनकी टीम ने यूएइ को 5-0 से हरा दिया. खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल अर्जेंटीना ने इसके साथ ही अपने अजेय क्रम को 36 मैच तक पहुंचा दिया. मेसी ने मध्यांतर से पहले टीम की ओर से चौथा गोल दागा. मेसी अर्जेंटीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 91 तक पहुंचाया.
पेट में तकलीफ से ट्रेनिंग सत्र में रोनाल्डो रहे बाहर
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेट में तकलीफ के कारण पुर्तगाल के साथ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये और वह नाइजीरिया के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच से भी बाहर हो जायेंगे. टीम ने यह जानकारी दी. पुर्तगाल को फुटबॉल विश्व कप के लिए कतर जाने से पहले लिस्बन में नाइजीरिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है और कोच फर्नांडो सेंटोस ने कहा कि रोनाल्डो इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. विश्व कप में पुर्तगाल का पहला ग्रुप मैच 24 नवंबर को घाना से है.
Also Read: IND vs NZ T20 Playing XI: आज न्यजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट व संभावित प्लेइंग XI
विश्व कप में ब्राजील की कमजोरी होंगे राइट व लेफ्ट बैक फुटबॉलर
पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील के कोच टिटे ने जब अनुभवी डिफेंडर दानी एल्वेस को विश्व कप टीम में शामिल किया, तो देश भर से गुस्से और निराशा भरी प्रतिक्रिया देखने को मिली. इसका कारण 39 वर्षीय ‘राइट बैक’ एल्वेस का पिछले एक वर्ष में किसी भी क्लब के लिए खेलने में संघर्ष करना रहा, लेकिन ब्राजील के पास टीम में शामिल करने के लिए विकल्पों की कमी थी, जिससे कोच को यह फैसला करना पड़ा. विश्व कप में टिटे के पास डिफेंडरों में सबसे संभावित विकल्प होगा कि वे ‘राइट बैक’ में डेनिलियो को रखें जो युवेंटस में लगभग ‘सेंट्रल डिफेंडर’ ही बन गये थे. (भाषा इनपुट)