FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन, फ्रांस को हराकर लियोनेल मेसी ने पूरा किया अपना सपना

लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. हालांकि फ्रांस के स्ट्राइकर काइलियान एमबाप्पे ने अपनी टीम के लिए हैट्रिक किया, लेकिन वह अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाये.

By Agency | December 19, 2022 12:04 AM
an image

लुसैल : लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया है. काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक भी फ्रांस की हार को टाल नहीं सकी. पूरे समय में मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा, उसके बाद एक्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागे. तब पेनल्टी शूटआउट में विजेता का फैसला हुआ. अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना है.

दूसरी बार विश्व विजेता बना अर्जेंटीना

अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनेल मेसी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गयी जिससे वह 2014 में चूक गये थे. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को दूसरी बार विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया. मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा. अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2-0 की बढत बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया.

Also Read: FIFA World Cup 2022 के बाद लियोनेल मेसी लेंगे संन्यास‍? अर्जेंटीना के कोच ने दिया यह जवाब
एक्ट्रा टाइम में हुए एक-एक गोल

अतिरिक्त समय में मेसी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया. शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गये.

मेसी ने दागा मैच का पहला गोल

अर्जेंटीना के लिये मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया. इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा था. मेस्सी के अब विश्व कप में पेले के समान 12 गोल हो गये हैं. वह एक ही विश्व कप में ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण के हर मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये. मेसी का यह रिकॉर्ड 26वां विश्व कप मैच है और उन्होंने जर्मनी के लोथार मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा. वह 2006 से अब तक पांच विश्व कप में 12 गोल कर चुके हैं. गोल्डन बूट 8 गोल करने वाले एम्बाप्पे के नाम रहा.

Exit mobile version