Loading election data...

FIFA World Cup 2022: ब्राजील ने की धमाकेदार शुरुआत, रिचार्लिसन के डबल्स से सर्बिया को 2-0 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार देर रात ग्रुप जी के मुकाबले में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से मात दी. दूसरे हाफ में ब्राजील के फॉरवर्ड रिचार्लिसन ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी.

By Sanjeet Kumar | November 25, 2022 10:22 AM
an image

FIFA World Cup 2022 Brazil vs Serbia: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी जीत के साथ शुरुआत की. ब्राजील ने अपने पहले मुकाबले में सर्बिया को 2-1 हराया. मुकाबले के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका और दोनों टीमें बराबर पर चल रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजील के फॉरवर्ड रिचार्लिसन ने दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी.

रिकार्लिसन ने दो गोल कर दिलायी जीत

पहले हाफ में सर्बिया ने अच्छा खेल दिखाया. वहीं ब्राजील के स्टार रिचार्लिसन ने लगातार अटैक कर सर्बिया के डिफेंडर को नाकाम किया. यहां गोलकीपर मिलिंकोविच ने कुछ शानदार बचाव किए. हालांकि दूसरे हाफ में रिकार्लिसन ने 62वें और 73वें मिनट में गोलकर ब्राजील की जीत तय कर दी. इस मुकाबले में ब्राजील ने 53% समय तक बॉल अपने पास रखी. सर्बिया के पास 34% बॉल पजेशन रहा. ब्राजील ने 24 बार सर्बिया के गोल पोस्ट पर हमले किए, इसमें 10 टारगेट पर रहे. उधर, सर्बिया के फॉरवर्ड महज 4 अटेम्प्ट कर पाए. ब्राजील के खिलाड़ियों के बीच जहां 526 पास हुए, वहीं सर्बिया के खिलाड़ियों ने 341 पास पूरे किए. कॉर्नर और फ्री किक हासिल करने में भी ब्राजील की टीम आगे रही. ब्राजील को 6 कॉर्नर और 12 फ्री किक मिली. उधर, सर्बिया को 4 कॉर्नर और 8 फ्री किक मिली.

Also Read: FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हराया, PHOTOS
ग्रुप-जी में है ब्राजील

ब्राजील और सर्बिया की टीम ग्रुप-जी में है. यहां इनके साथ स्विटजरलैंड और कैमरून की टीमें भी हैं. यहां ब्राजील पहले पायदान पर और स्विटजरलैंड दूसरे स्थान पर है. गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में स्विटजरलैंड ने कैमरून के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की है. जिसमें एंबोलो ने 48वें मिनट में गोलमुख के सामने मिले शेरडन शकीरी के पास को दाएं पैर से दनदनाता हुआ शॉट लगाकर गोल में पहुंचाया.

Exit mobile version