26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी ग्रुप मैच में कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया. हालांकि इस जीत के बावजूद कैमरून की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई. वहीं ग्रुप-जी के एक अन्य मैच में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी.

Undefined
Fifa world cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में 6

FIFA World Cup 2022: कैमरून ने फीफा वर्ल्ड कप के आखिरी ग्रुप मैच में पांच बार की चैंपियन ब्राजील को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. विन्सेंट अबूबकर ने अंतिम क्षण में मैच का इकलौता गोल दाग कर कैमरून को जीत दिलायी. कैमरून वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्राजील को हराने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया. हालांकि इस जीत के बावजूद कैमरून की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई.

Undefined
Fifa world cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में 7

दो मैच जीतकर अंतिम-16 में पहले ही पहुंच चुकी ब्राजील की टीम भी बड़े उलटफेर का शिकार हो गई. इस फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील से पहले अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम, स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस जैसी बड़ी टीमों को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम और चार बार की चैंपियन जर्मनी तो उलटफेर के चलते ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हो गई.

Also Read: FIFA World Cup: पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया ने किया बड़ा उलटफेर, अंतिम 16 में बनायी जगह, उरूग्वे बाहर
Undefined
Fifa world cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में 8

इस मैच में ब्राजील ने शुरुआत से ही दबाब बनाये रखा. टीम ने गोल के 21 प्रयास किए, इसमें 7 टारगेट पर भी थे. 65 प्रतिशत पोजिशन ब्राजील के पास रही. इसके बाद भी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. वहीं विन्सेंट अबूबकर ने 92 वें मिनट में कैमरून के लिए गोल किया. इसके एक मिनट बाद जश्न मनाने के क्रम में उन्होंने अपनी टी-शर्ट निकला दी. जिसकी वजह से उन्हें यलो कार्ड मिला और मैदान से बाहर भेज दिए गया.

Undefined
Fifa world cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में 9

वहीं देर रात ग्रुप-जी के एक अन्य मैच में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी. स्विट्जरलैंड की ओर से शेरदान शकिरी (20वें मिनट), ब्रील एंबोलो (44वें मिनट) और रेमो फ्रयूलर (48वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं सर्बिया की ओर से एलेक्जेंडर मित्रोविक ने 26वें और दुसान व्लानहोविच ने 35वें मिनट में स्कोर किया. नॉकआउट चरण में स्विट्जरलैंड का सामना क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल से होगा.

Undefined
Fifa world cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में 10

कैमरून के खिलाफ हार के बावजूद ब्राजील अपने ग्रुप-जी में 6 अंकों के साथ टॉप पर रही. स्विट्जरलैंड के भी छह अंक रहे लेकिन ब्राजील के मुकाबले खराब गोल अंतर के चलते उसने दूसरा स्थान हासिल किया. कैमरून की टीम चार अंकों के साथ तीसरे और सर्बिया एक प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर रहा. ब्राजील का सामना अगले राउंड में दक्षिण कोरिया से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें