23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022: आज रोनाल्डो-नेमार होंगे एक्शन में, चार बड़े मुकाबले, जानें कब और कहां देखें लाइव

फीफा वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे. आज ब्राजील, पुर्तगाल, घाना, सर्बिया जैसी बड़ी टीमें एक्शन में नजर आएंगी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम घाना से भिड़ेगी और ब्राजील के सामने सर्बिया की चुनौती होगी.

FIFA World Cup 2022: आज फीफा वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेले जाएंगे. ब्राजील, पुर्तगाल, उरुग्वे और स्विटजरलैंड जैसी बड़ी टीमें आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील का मुकाबला सर्बिया से होगा. वहीं दो बार की वर्ल्ड कप विजेता उरुग्वे की टीम कोरिया रिपब्लिक से भिड़ेगी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल का सामना घाना से होगा और देर रात स्विटजरलैंड और कैमरून की टीमें आमने-सामने होंगी.

स्विटजरलैंड vs कैमरून

फीफा वर्ल्ड कप में आज का पहला मुकाबला स्विटजरलैंड और कैमरून के बीच खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज स्विटजरलैंड और 38वीं रैंक पर मौजूद कैमरून की टीमें अल जानौब स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.

Also Read: FIFA World Cup 2022: जापान ने चार बार की चैंपियन टीम जर्मनी को 2-1 से रौंदा, देखें प्वाइंट टेबल का हाल
उरुग्वे vs कोरिया रिपब्लिक

उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक की टीमें आज एजुकेशन सिटी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. फीफा रैंकिंग में 16वें पायदान पर मौजूद उरुग्वे की टीम 29वीं रैंकिंग की कोरिया रिपब्लिक से भिड़ेगी.

पुर्तगाल vs घाना

दिग्गज फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज एक्शन में होंगे. स्टार खिलाड़ियों से भरी पुर्तगाल की टीम इस बार अपने पहले वर्ल्ड कप की तलाश में है. अपने पहले मैच में वह अफ्रीकी टीम घाना से टकराएगी. यह मुकाबला स्टेडियम 974 में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे खेला जाएगा.

ब्राजील vs सर्बिया

सबसे ज्यादा पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ब्राजील आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ब्राजील की टीम अपने पहले मुकाबले में सर्बिया से भिड़ेगी. सर्बिया फीफा रैंकिंग में 25वें पायदान पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में बड़ा बदलाव, रोहित को मिली कप्तानी, दो नए खिलाड़ी की हुई एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें