FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस सेमीफाइनल में, देखें मैच का पूरा शेड्यूल

क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं. पहला मुकाबला क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगा. दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को का सामना होगा. सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | December 11, 2022 11:09 AM
an image

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. क्वार्टरफाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं. चार टीमें अब सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ने के लिए तैयार हैं. क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस वे चार टीमें हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं. पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस की भिड़ंत मोरक्को से होगी. सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को खेल जायेंगे.

क्रोएशिया ने ब्राजील को किया बाहर

क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे ब्राजील को हरा दिया. पांच बार की चैंपियन ब्राजील के लिए 4-2 से ये हार किसी सदमें से कम नहीं था. नेमार की आंखों से आंसू बह निकले. क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये. इससे क्रोएशिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.

Also Read: FIFA World Cup: इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फ्रांस विश्व कप के सेमीफाइनल में, मोरक्को से होगा अगला मुकाबला
अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराया

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. इस जीत से लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लग गये. मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी को गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया. अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया.

मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया

तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मोरक्को ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. मोरक्को के डिफेंडर्स ने पुर्तगाल को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. मोरक्को की ओर से यूसुफ एन नेसरी ने एक गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ. मोरक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है.

Also Read: FIFA World Cup : फुटबॉल का नया बादशाह हो सकता है मोरक्को, 1-0 से पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
फ्रांस ने इंग्लैंड को रौंदा

आखिरी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फ्रांस की ओर से पहला गोल ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें मिनट में किया था. उसके बाद इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया. उसके मैच के हीरो बने ओलिवियर गिरोड. गिरोड ने 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा.

Exit mobile version