17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड और ईरान का मुकाबला आज, जानें इस बड़ी जंग के बारे में सब कुछ

फीाफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. सोमवार को पहला मुकाबला इंग्लैंड और ईरान के बीच खेला जाना है. इंग्लैंड के पास फीफा का लंबा अनुभव है. वहीं, ईरान भी काफी मजबूत टीम है. दोनों टीमों के बीच आज एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. यह मैच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा.

फीफा विश्व कप का 2022 संस्करण का आगाज हो चुका है. एक्वाडोर की टीम ने अंक तालिका में दस्तक दे दी है. एक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराया. अपनी टीम के लिए दोनों गोल कप्तान एलेन वेलेंसिया ने किया. हालांकि वेलेंसिया ने तीन गोल दागे थे, लेकिन पहले गोल को रिव्यू के बाद रद्द कर दिया गया. टूर्नामेंट में आज 21 नवंबर को ग्रुप बी की दो मजबूत टीमों इंग्लैंड और ईरान का मुकाबला है.

सोमवार को तीन मुकाबले

सोमवार को फीफा वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले जायेंगे. हांलाकि तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे शुरू होगा, इसलिए तकनीकी रूप से यह मंगलवार को शुरू होगा. आज के पहले मैच में 1966 के चैंपियन इंग्लैंड का सामना एशियाई पावरहाउस ईरान से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा.

Also Read: FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, BTS समेत 900 कलाकारों ने की शिरकत, PHOTOS
सेनेगल और नीरदलैंड के बीच दूसरा मुकाबला

दूसरे गेम में अफ्रीकी पावरहाउस सेनेगल तीन बार के उपविजेता नीदरलैंड से भिड़ेगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे अल थुमामा स्टेडियम में शुरू होगा. दिन के तीसरे गेम में अमेरिकी और गैरेथ बेल्स वेल्स अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. यूएसए बनाम वेल्स अल रेयान स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 12:30 शुरू होगा. यहां आपको इंग्लैंड और ईरान के बारे में कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.

जानें इंग्लैंड टीम के बारे में

फीफा रैंकिंग : 5.

कोच : गैरेथ साउथगेट.

वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : 29 मैच जीते, 21 ड्रॉ रहे, 19 हारे.

पूरा दस्ता

गोलकीपर : जॉर्डन पिकफोर्ड, निक पोप, आरोन रैम्सडेल.

डिफेंडर्स : हैरी मैगुइरे, जॉन स्टोन्स, काइल वॉकर, ल्यूक शॉ, कीरन ट्रिपियर, एरिक डायर, कॉनर कोडी, ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड, बेन व्हाइट.

मिडफील्डर्स : डेक्लान राइस, जॉर्डन हेंडरसन, काल्विन फिलिप्स, मेसन माउंट, फिलिप फोडेन, जूड बेलिंगहैम, जेम्स मैडिसन, कॉनर गैलाघेर.

फॉरवर्ड : जैक ग्रीलिश, हैरी केन (कप्तान), रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड, बुकायो साका, कैलम विल्सन.

जानें ईरान की टीम के बारे में

फीफा रैंकिंग : 20.

कोच : कार्लोस क्विरोज.

वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : 2 जीते, 4 ड्रॉ रहे, 9 हारे

पूरा दस्ता

गोलकीपर : अली बेरानवंद, पायम नियाजमंद, आमिर अबेदजादेह, हुसैन हुसैनी.

डिफेंडर्स : सदेघ मोहर्रमी, एहसान हाजी सफी, शोजे खलीलजादेह, मिलाद मोहम्मदी, मुर्तजा पौरलीगंजी, मोहम्मद कनानी, रोजबेह चेशमी, माजिद होसैनी रामिन रेजायन, अबोल्फाजी जलाली.

मिडफील्डर : सईद एजातोलाही, अलीरेजा जहांबख्श, वाहिद अमीरी, समन घोडोस, महदी तोराबी, अली घोलिजादेह, करीमी अली, अहमद नूरोल्लाही.

फारवर्ड : मेहदी तारेमी, करीम अनासरीफर्ड, सरदार आजमौन.

कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

इंग्लैंड बनाम ईरान, ग्रुप बी, फीफा विश्व कप 2022 मैच का प्रसारण Sports18 और Sports18 HD TV पर किया जायेगा. Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर मैच का लाइव स्ट्रीम किया जायेगा. भारतीय प्रशंसक यहां मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें