FIFA WC 2022 Final France vs Argentina: आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कतर के लुसैल स्टेडियम में रात साढ़े 8 बजे लियोनल मेसी की टीम और एम्बापे की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमें पहले भी तीन बार वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं. इसमें अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा है. इस मेसी की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि फ्रांस एक मैच जीतने में कामयाब रहा है.
लियोनल मेसी की अगुआई वाली दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना का सामना गत चैंपियन फ्रांस से होगा. दोनों टीमों ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक शानदार खेल दिखाया है, ऐसे में फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है. वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना की टीम फ्रांस को हराकर स्टार खिलाड़ी मेसी को वर्ल्ड कप का तोहफा देना चाहेगी.
Also Read: FIFA WC 2022 Final: जानिए विजेता टीम को क्यों नहीं मिलती असली ट्रॉफी? देखें क्या है नियम और प्राइज मनीअर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें 13वीं बार आमने सामने होंगी. आंकड़ों की बात करें तो, अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ 12 में से 6 मैच जीते हैं जबकि फ्रांस के खाते में 3 जीत दर्ज है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में अर्जेंटीना का पलड़ा आंकड़ों में भारी नजर आता है. फ्रांस की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप यानी 2018 में रूस में राउंड ऑफ 16 मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-3 से पराजित किया था. दोनों टीमों की यह मैदान पर आखिरी भिड़ंत थी.
1930 में दोनों टीमों के बीच पहली बार वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी. 92 साल पहले उरुग्वे में हुए पहले वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने हुई थीं. इस मुकाबले को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था. अर्जेंटीना के लिए लुईस मोंटी ने गोल किया था. लुईस मोंटी एकमात्र ऐसे शख्स भी हैं जो दो टीमों के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. 1930 में अरेजेंटीना के लिए खेलने के बाद 1934 में वह इटली के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेले थे.
वर्ल्ड कप 1978 में भी अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें एक ही ग्रुप में थी. यह मुकाबला भी अर्जेंटीना ने ही जीता था. अर्जेंटीना के लिए पहले हाफ में डेनियल पासारेला ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर अपनी टीम को लीड दिलाई थी. दूसरे हाफ में फ्रांस के माइकल प्लेटिनी ने 60वें मिनट में बराबरी का गोल कर मैच में रोमांच ला दिया था. हालांकि इसके 13 मिनट बाद ही लियोपोल्डो लुके के गोल ने अर्जेंटीना को फिर से आगे कर दिया. अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता.
रूस में हुए पिछले वर्ल्ड में भी दोनों टीमें भिड़ी थी. इस बार राउंड ऑफ-16 में इनकी टक्कर हुई. यहां भी एक समय अर्जेंटीना 2-1 की लीड पर थी लेकिन फ्रांस के बेंजामिन पेवर्ड और एमबापे ने बैक टू बैक गोल किए और अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया. आखिरी में सर्जियो एग्वेरो के गोल ने इस लीड को थोड़ा कम जरूर किया लेकिन मैच फ्रांस के पक्ष में 4-3 से रहा. अर्जेंटीना को यहां वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.