Loading election data...

FIFA WC 2022 Final: जानिए विजेता टीम को क्यों नहीं मिलती असली ट्रॉफी? देखें क्या है नियम और प्राइज मनी

FIFA WC 2022 Final France vs Argentina: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी जंग रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. पर क्या आपको पता है विनर टीम को असली ट्रॉफी क्यों नहीं दी जाती है.

By Sanjeet Kumar | December 18, 2022 2:54 PM

FIFA World Cup 2022 Final: फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच आज फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी जंग कतर के लुसैल स्टेडियम में रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम को फीफा की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा करोड़ों की इनामी राशि भी दी जाती है. न सिर्फ जीतने वाली टीम, बल्कि फाइनल में हारने वाली टीम भी करोड़ों रुपए लेकर घर वापस जाएगी. लेकिन क्या आपको पता है विजेता टीम को अब असली ट्रॉफी नहीं दी जाती. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं फीफा के इस नये नियम के बारे में.

विजेता टीम को मिलेंगे 42 मिलियन डॉलर

2022 वर्ल्ड कप के लिए फीफा की तरफ से कुल 440 मिलियन डॉलर की रकम इनाम के रूप में घोषित की गई है. यह इनामी राशि पिछले सीजन से 40 मिलियन ज्यादा है. इस बार फीफा जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर यानि करीब 344 करोड़ भारतीय रुपये की रकम इनाम के रूप में दी जाएगा. वहीं रनरअप को 30 मिलियन डॉलर (करीब 245 करोड़ भारतीय रुपये) दिए जाएंगे. जबकि तीसरे नंबर पर रही क्रोएशिया टीम को 27 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़ भारतीय रुपए) और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम मोरक्को को 25 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी जाएगी. वहीं राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली सभी टीमों को 13 मिलियन डॉलर (करीब 106 करोड़ करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे.

Also Read: FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खिताबी जंग, मेस्सी की नजर इन 6 रिकॉर्ड्स पर
क्यों नहीं दी जाती असली ट्रॉफी?

साल 2005 में एक नया नियम लाया गया, जिसके तहत खिताब जीतने वाली टीम को ओरिजिनल ट्रॉफी नहीं दी जाती. हालांकि, फाइनल जीतने वाली टीम को कुछ देर के लिए असली ट्रॉफी रखने दी जाती है, लेकिन उसे तुरंत वापस ले भी लिया जाता है. प्राइज सेरेमनी के बाद विनर को ट्रॉफी अधिकारियों को लौटानी होती है. इसके बदले एक डुप्लीकेट ट्रॉफी दी जाती है, जो ओरिजिनल की तरह ही नजर आती है. जिसे रेप्लिका ट्रॉफी कहा जाता है.

दो बार चोरी हो चुकी है ट्रॉफी

दरअसल, दो बार फीफा ट्रॉफी चोरी हो चुकी है. एक बार ये ट्रॉफी जब खो गई थी तो एक कुत्ते ने खोजकर दी थी. ट्रॉफी एक जगह कागज में लिपटी हुई पड़ी हुई थी. सुरक्षा के लिहाज से बाद में रियल ट्रॉफी की जगह रेप्लिका ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है. टूर्नामेंट के दौरान भी रेप्लिका ट्रॉफी ही रखी जाती है, बस फाइनल के समय रियल ट्रॉफी को स्टेडियम में लाया जाता है. ओरिजिनल ट्रॉफी को फीफा के हेडक्वार्टर में रखा जाता है, जो स्विट्रजरलैंड में है.

कब और कहां देखें लाइव?

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.

Also Read: FIFA World Cup: अब तक खेले गये फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

Next Article

Exit mobile version