FIFA World Cup 2022: चार बार की चैंपियन जर्मनी हुई बाहर, जापान और स्पेन ने अंतिम-16 में बनाई जगह
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार रात को जर्मनी को कोस्टारिका के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज करने के बाबजूद वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. वहीं एक अन्य मैच में जापान जीतकर और स्पेन हारकर भी अगले दौर में पहुंच गया.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में चार बार की चैंपियन जर्मनी का सफर खत्म हो गया. गुरुवार देर रात जर्मनी ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टारिका के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज करने के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत के साथ बेहतर गोल अंतराल की भी जरूरत थी. टीम ने जीत तो हासिल की पर टीम स्पेन से गोल अंतर से पीछे रह गई और तीसरे स्थान पर रही.
वहीं फीफा वर्ल्ड कप ग्रुप-ई के एक अन्य मैच जापान ने स्पेन को 2-1 से हराकर अंतिम-16 टीमों के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया. स्पेन अल्वेरा मोराटा के गोल से 1-0 से आगे थी लेकिन रितसु (48वां मिनट) के गोल से जापान ने 1-1 से बराबरी कर ली. तनाका (51वां) के गोल से 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली. जर्मनी और स्पेन के चार-चार अंक थे. 2018 के बाद जर्मनी लगातार दूसरी बार ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया.
जर्मनी ने कोस्टारिका के खिलाफ शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया. जर्मन टीम ने कुल 32 गोल अटेम्प्ट किए, जिनमें से 11 टारगेट पर रहे. हालांकि जर्मन टीम केवल 4 अटेम्प्ट को गोल में तब्दील कर सकी. इसके उलट कोस्टारिका ने जर्मन गोल पोस्ट पर 7 अटेम्प्ट किए. मैच के दौरान जर्मन खिलाड़ियों ने कुल 661 पास भी पूरे किए, जो कोस्टारिका (269) के मुकाबले दोगुने से ज्यादा रहे. कॉर्नर हासिल करने में भी जर्मनी (14) कोस्टारिका (1) से बहुत आगे रही.
स्पेन-जर्मनी के एकसमान 4 अंक थे पर स्पेन ने नौ गोल किए जबकि उसके खिलाफ 3 हुए थे. जर्मनी ने 6 गोल किए और 5 उसके खिलाफ हुए. ऐसे में स्पेन का गोल अंतराल बेहतर था. जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया. हालांकि इस जीत के साथ ही जर्मनी का नॉक ऑउट स्टेज में पहुंचना इस बात पर भी निर्भर करता था कि स्पेन-जापान का मैच या तो ड्रॉ हो जाए या स्पेन की टीम जापान को हरा दे. लेकिन इन दोनों समीकरणों के उलट जापान ने स्पेन को हरा दिया. इसी के साथ जापान की टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई और जर्मनी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.