19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC 2022: एम्बाप्पे ने फाइनल में किया सबको हैरान, थम सी गई थी अर्जेंटीना फैंस की सांसे, जानें कैसे?

FIFA World Cup 2022 Kylian Mbappe: एम्बाप्पे ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ एतिहासिक हैट्रिक गोल जड़ा. मैच में एक समय 2-0 से आगे चल रही अर्जेंटीना टीम को एम्बाप्पे ने अकेले कड़ी टक्कर दी और अपनी खेल दुनिया को हैरान किया.

FIFA World Cup 2022 Kylian Mbappe: लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला सांसे रोक देने वाला था. इस मैच में फ्रांस के स्टार फुटबॉलर काइलिन एम्बाप्पे ने हैट्रिक समेत 4 गोल दागे. इस हैट्रिक के साथ ही उन्होंने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हालांकि एम्बाप्पे की हैट्रीक फ्रांस को खिताब नहीं जीता सकी और अर्जेंटीना ने 36 साल के लंबे इंतजार के बाद यह खिताब अपने नाम किया.

एम्बाप्पे ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की

एम्बाप्पे ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक गोल जड़ा. मैच के 80वें मिनट तक जब अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रहा था तब एम्बाप्पे आए और ऐसी फुर्ती दिखाई कि दुनिया हैरान रह गई. इस हैट्रिक के साथ ही उन्होंने ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले की एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, एम्बाप्पे अपने वर्ल्ड कप करियर में अबतक कुल 14 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 12 गोल किया है. वहीं पेले ने भी वर्ल्ड कप करियर में 12 गोल किया है. वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक गोल के साथ ही एम्बाप्पे ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एम्बाप्पे अभी काफी युवा खिलाड़ी हैं ऐसे में वह अगले वर्ल्ड कप में पेले का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के प्रवल दावेदार हैं.

Also Read: FIFA World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के बाद Messi लेंगे संन्यास? खुद दिया जबाब
फाइनल में हैट्रिक गोल कर रचा इतिहास

एम्बाप्पे वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास में हैट्रिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले साल 1966 में इंग्लैंड के जियोफ हर्स्ट ने वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल में हैट्रिक गोल किया था. एम्बाप्पे ने अपने खेल से सबको चौंकाया है. वह फ्रांस के सबसे स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. एम्बाप्पे 24 साल के उम्र में सबसे ज्यादा विश्व कप गोल (12) करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि एम्बाप्पे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन बूट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फ्रांस के 23 साल के एमबाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक समेत कुल 8 गोल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें