Loading election data...

FIFA World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के बाद Messi लेंगे संन्यास? खुद दिया जबाब

Lionel Messi on Retirement: लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि 35 वर्षीय मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है. तो क्या मेसी फुटबॉल से संन्यास लेंगे या नहीं, उन्होंने खुद इसका जबाब दिया है.

By Sanjeet Kumar | December 19, 2022 3:29 PM

FIFA WC 2022 Lionel Messi on retirement: रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराने के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया. मेसी ने फाइनल मैच में दो गोल किए. अर्जेंटीना के स्टार मेसी का अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है. मेसी ने कहा कि ‘वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के बाद भी वह अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे.’

मैं राष्ट्रीय टीम से रिटायर नहीं होने वाला: मेसी

ऐसा माना जा रहा है कि 35 वर्षीय मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है, लेकिन स्टार स्ट्राइकर ने मैच के बाद कहा कि उनका अभी खेलने का इरादा है. मेसी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं इसके साथ अपने करियर को संपूर्ण बनाना चाहता था. मैं अब इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस तरह से अपने करियर का समापन करना शानदार होगा. इसके बाद अब और क्या बचा है. मेरे पास कोपा अमेरिका और विश्वकप का खिताब है. लेकिन मुझे फुटबॉल पसंद है और मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर खुशी महसूस करता हूं. मैं विश्व चैंपियन के नाते राष्ट्रीय टीम की तरफ से अभी कुछ और मैच खेलना चाहूंगा.’

Also Read: FIFA World Cup 2022: मेसी का गोल्डेन ड्रीम पूरा, फ्रांस को हरा मेसी ने खत्म किया यूरोप का दबदबा
मेसी चाहते हैं तो वह टीम के साथ बने रह सकते हैं: कोच

आपको बता दें कि मेसी ने सात बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलन डी’ओर पुरस्कार जीता है. उन्होंने अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना की तरफ से चार बार चैंपियंस लीग भी जीती है. अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि यदि मेसी चाहते हैं तो वह टीम के साथ बने रह सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर वह खेलना जारी रखना चाहता है और हमारे साथ बने रहना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है. वह हमारे साथ रहना चाहता है या नहीं इसका फैसला करने का पूरा हकदार वही है. मेरे लिए है यह बड़ी खुशी की बात है कि वह मेरी कोचिंग में खेला. उसने इस टीम को जो कुछ दिया वह अतुलनीय है.’

Next Article

Exit mobile version