FIFA World Cup 2022 चैंपियन के स्वागत में पहुंचे फैंस बेकाबू, टीम मेसी को किया एयरलिफ्ट, देखें VIDEO

FIFA World Cup 2022 Argentina: अर्जेंटीना की फुटबॉल विश्वकप में 36 साल बाद दर्ज की गयी जीत का जश्न मनाने और अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर लाखों लोग उतर गये. जहां भिड़ बेकाबू हो गई और पुलिस झड़प में 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

By Sanjeet Kumar | December 22, 2022 2:12 PM
undefined
Fifa world cup 2022 चैंपियन के स्वागत में पहुंचे फैंस बेकाबू, टीम मेसी को किया एयरलिफ्ट, देखें video 6

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप जीत कर लौटी मेसी की टीम के स्वागत में पूरा देश सड़कों पर उतर आया. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में लाखों की संख्या में लोग अपनी टीम की जीत के जश्न में पहुंचे. दो दिन से जारी इस जश्न में टीम के प्लेयर ओपन बस में बैठकर शहर में घुम रहे थे, लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बिगड़ गए. जिसके बाद खिलाड़ियों की परेड रोकनी पड़ी और उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करना पड़ा.

Fifa world cup 2022 चैंपियन के स्वागत में पहुंचे फैंस बेकाबू, टीम मेसी को किया एयरलिफ्ट, देखें video 7

अर्जेंटीना की फुटबॉल विश्वकप में 36 साल बाद दर्ज की गयी जीत का जश्न मनाने और अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर लाखों लोग उतर गये, जिससे हर तरफ जाम लग गया और खिलाड़ियों की परेड भी बीच में रोकनी पड़ी.

Fifa world cup 2022 चैंपियन के स्वागत में पहुंचे फैंस बेकाबू, टीम मेसी को किया एयरलिफ्ट, देखें video 8

FIFA World Cup 2022 टीम को खुली बस में परेड करनी थी, लेकिन भीड़ बेकाबू होने लगी. लोग टीम बस पर कूदने लगे. कुछ तो बस के बाहर भी गिरे. मामला गंभीर होता देख हेलीकॉप्टर बुलाया गया और टीम को एयरलिफ्ट कराया गया.

Also Read: FIFA World Cup: लियोनल मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मनाया जश्न
Fifa world cup 2022 चैंपियन के स्वागत में पहुंचे फैंस बेकाबू, टीम मेसी को किया एयरलिफ्ट, देखें video 9

इस दौरान पुलिस और फैंस के बीच झड़प भी हुई. बेकाबू फैंस को रोकने के लिए पुलिस को एक्शन भी लेना पड़ा. इसमें करीब 30 से ज्यादा फैन घायल हुए हैं. एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Fifa world cup 2022 चैंपियन के स्वागत में पहुंचे फैंस बेकाबू, टीम मेसी को किया एयरलिफ्ट, देखें video 10

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर बोतलें और पत्थर फेंके. बचाव में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. पुलिस को मेडिकल हेल्प के लिए करीब 800 से अधिक कॉल करनी पड़ी.

Also Read: FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भिड़, देखें PHOTOS

Next Article

Exit mobile version