Loading election data...

FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में, कतर को 2-0 से हराया

नीदरलैंड ने शुरुआत से ही कतर के खिलाफ दबाव बनाये रखा. पहले हाफ में ही नीदरलैंड की टीम ने कतर पर दनादन दो गोल दागे. पहला गोल Cody GAKPO ने 26वें मिनट में दागा, जबकि दूसरा गोल फ्रेंकी डे जोंग ने 49वें मिनट में दागे.

By ArbindKumar Mishra | November 29, 2022 11:24 PM

नीदरलैंड ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में कतर को 2-0 से हरा दिया और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया. नीदरलैंड की ओर से Cody GAKPO और फ्रेंकी डे जोंग ने एक-एक गोल दागे.

नीदरलैंड ने दोनों गोल पहले हाफ में दागे

नीदरलैंड ने शुरुआत से ही कतर के खिलाफ दबाव बनाये रखा. पहले हाफ में ही नीदरलैंड की टीम ने कतर पर दनादन दो गोल दागे. पहला गोल Cody GAKPO ने 26वें मिनट में दागा, जबकि दूसरा गोल फ्रेंकी डे जोंग ने 49वें मिनट में दागे. हालांकि उसके बाद नीदरलैंड की टीम एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पायी. हालांकि इस बीच कतर केवल गोल बचाने की कोशिश में ही रहा और नीदरलैंड के खिलाफ एक भी गोल नहीं दाग पाया.

Also Read: FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो और मेसी नहीं, गोल्डन बूट की रेस में ये खिलाड़ी हैं सबसे आगे, Full List

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कतर का सबसे खराब प्रदर्शन

कतर फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, लेकिन प्रदर्शन की बात करें, तो टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कतर की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत पायी. अपने तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

अपने ग्रुप में नीदरलैंड टॉप पर, प्री क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

नीदरलैंड की बात करें, तो टीम का प्रदर्शन फीफा वर्ल्ड कप में अबतक शानदार रहा है. उसने अपने तीनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. तीन में टीम ने दो मुकाबले जीते जबकि केवल एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. तीन मैचों में 7 अंकों के साथ नीदरलैंड की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. ग्रुप ए में सेनेगल की टीम 6 अंकों के साथ नंबर दो पर है. सेनेगल ने दो मुकाबले जीते और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा.

कोच लुई वान गाल ने संन्यास से वापसी कर टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

नीदरलैंड की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया, लेकिन इसके पीछे 71 वर्षीय कोच लुई वान गाल की अहम भूमिका रही. उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के बावजूद एक साल से कुछ अधिक समय पहले राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने के लिए संन्यास से वापसी की. विश्व कप में कोई भी टीम नीदरलैंड जितनी बार नहीं चूकी है. टीम तीन बार उपविजेता रही है. 1974 में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ, 1978 में अर्जेंटीना के खिलाफ और 2010 के फाइनल में उसे स्पेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ब्राजील में 2014 विश्व कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ शूटआउट में हारने के बाद नीदरलैंड की टीम तीसरे स्थान पर रही थी.

Next Article

Exit mobile version