19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया से ब्राजील की हार के बाद रो पड़े नेमार, पेले ने भेजा भावुक संदेश

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. क्रोएशिया ने चार बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर बाहर कर दिया. इस हार ने ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार को रुला दिया. हालांकि नेमार ने इस मैच में पेले के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर करते हुए क्रोएशिया ने कप की मजबूत दावेदार ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया. इस हार के बाद चार बार की चैंपियन टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार अपने आंसू नहीं रोक पाये. नेमार ने इस मुकाबले में ब्राजील की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

मैदान में ही बैठकर रोने लगे नेमार

पेनल्टी शूटआउट समाप्त होने के बाद नेमार मिडफील्ड में बैठकर रोने लगे. उन्होंने अपना चेहरा छुपा रखा था और अन्य खिलाड़ी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने अपने साथी दानी एल्वेस के साथ मैदान छोड़ा तब भी उनके गालों पर आंसू लुढ़क रहे थे. नेमार को विश्वकप में फिर से निराशा हाथ लगी. एक बार फिर वह ब्राजील को सबसे बड़ा खिताब दिलाने में नाकाम रहे.

Also Read: FIFA WC 2022: फुटबॉल के महाकुंभ में जंग! नीदरलैंड-अर्जेंटीना के खिलाड़ी आपस में भिड़े, जानें पूरा मामला
तीसरी बार विश्व कप में जीत नहीं दिला पाये नेमार

विश्व कप में यह तीसरा अवसर है जब नेमार को असफलता हाथ लगी. राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी सफलताओं में 2013 में कनफेडरेशन कप और 2016 में रियो डी जेनेरियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करना है. तब ब्राजील ने ओलंपिक में पहली बार फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीता था. नेमार ने कहा कि यह समय राष्ट्रीय टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर बात करने का नहीं है. नेमार ने शुक्रवार को क्रोएशिया के खिलाफ गोल किया और इस तरह से उन्होंने पेले के 77 गोल के ब्राजील के रिकॉर्ड की बराबरी की.

पेले ने नेमार के समर्थन में भेजा संदेश

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अपने देश के विश्व कप से बाहर होने के बाद नेमार को राष्ट्रीय टीम की तरफ से सर्वाधिक गोल करने के उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए बधाई दी. पेले सांस संबंधी परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के हार के बाद पेले ने इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया. बयासी वर्षीय पेले ने नेमार के लिए अपने संदेश में कहा कि मैंने आपको बड़े होते हुए देखा है और मैंने हर दिन आपके लिए जश्न मनाया है और अब मैं आखिर में ब्राजील की तरफ से सर्वाधिक गोल करने के मेरे रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए आपको बधाई दे सकता हूं.

Also Read: FIFA World Cup: क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को हराकर किया बाहर, सेमीफाइनल में बनायी जगह
50 साल पहले पेले ने बनाया था रिकॉर्ड

पेले ने आगे लिखा, हम दोनों जानते हैं कि इनका महत्व आंकड़ों से भी अधिक है. खिलाड़ी के रूप में हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य प्रेरित करना होता है. वर्तमान के हमारे साथियों, भावी पीढ़ी और इन से भी बढ़कर इस खेल के चाहने वालों को प्रेरित करना. दुर्भाग्य से आज हमारे लिए सबसे खुशी का दिन नहीं रहा. मैंने अपना रिकॉर्ड लगभग 50 साल पहले बनाया था और अब तक उसके करीब कोई नहीं पहुंचा था. अब आप यहां तक पहुंचे हो जिससे पता चलता है यह कितनी बड़ी उपलब्धि है. हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बने रहो. आपके हर गोल पर मैं आगे भी जश्न मनाता रहूंगा जैसा कि मैं पहले भी करता रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें