Loading election data...

FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो और मेसी नहीं, गोल्डन बूट की रेस में ये खिलाड़ी हैं सबसे आगे, Full List

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने चरम पर हैं. ग्रुप मुकाबले में कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. कई बड़ी टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. अब तक केवल तीन टीमों ने अंतिम 16 में जगह पक्की की है. 13 स्लॉट अब भी खाली हैं, जिनके लिए मुकाबले प्रगति पर हैं. वहीं सबसे मजेदार गोल्डन बूट की रेस है.

By AmleshNandan Sinha | November 29, 2022 5:49 PM

फीफा विश्व कप का 2022 संस्करण में काफी उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अब तक खेले गये मैचों की संख्या देखें तो काफी मैच अब भी बचे हुए हैं. कुल 48 ग्रुप चरण के खेल खेले जायेंगे और अब तक सोमवार, 28 नवंबर तक 32 खेल पूरे हो चुके हैं. तीन टीमों ने आखिरी 16 में जगह बना ली है. अब भी 13 टीमों के लिए मौका बचा हुआ है. जिसमें 27 टीमों पर सबकी निगाहें हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी गोल्डन बूट की रेस में नीचे हैं.

कतर और कनाडा बाहर

केवल मेजबान कतर और कनाडा का सफाया हो गया है. ये दोनों टीमें आखिरी 16 में जगह बनाने से चूक गयी हैं. जबकि पुर्तगाल, फ्रांस और ब्राजील तीन टीमें हैं जिन्होंने आखिरी 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. सबसे दिलचस्प दौड़ में से एक जो सामने आ रहा है, वह है गोल्डन बूट की दौड़. यह सम्मान टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता है. 2018 में इंग्लैंड के हैरी केन ने गोल्डन बूट जीता था. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 गोल किये थे.

Also Read: FIFA World Cup 2022 में दिखा मेसी का जादू, अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया, माराडोना की बराबरी की
वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सबसे अधिक गोल

खिलाड़ी का नाम – देश – गोल

इनर वैलेंसिया – एक्वाडोर – 3

किलियन एम्बाप्पे – फ्रांस – 3

लियोनेल मेसी – अर्जेंटीना – 2

बुकायो साका – इंग्लैंड – 2

फेरन टोरेस – स्पेन – 2

मेहदी तरेमी – ईरान – 2

ओलिवर गिराउंड – फ्रांस – 2

रिचार्लिसन – ब्राजील – 2

कोडी गैप्को – नीदरलैंड्स – 2

एंड्रेज क्रामैरिक – क्रोएशिया – 2

वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सबसे अधिक गोल में सहायक की भूमिका

खिलाड़ी का नाम – देश – गोल में सहायता

इवान पेरिसिक – क्रोएशिया – 2

जॉर्डी अल्बा – स्पेन – 2

थियो हर्नांडीज – फ्रांस – 2

ब्रूनो फर्नांडीज – पुर्तगाल – 2

हैरी केन – इंग्लैंड – 2

एंड्रीजा जोकोविच – सर्बिया – 2

Also Read: FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हराया, PHOTOS
वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सबसे अधिक गोल का बचाव

खिलाड़ी का नाम – देश – गोल का बचाव

वान्जा मिलिंकोविक सेविक – सर्बिया – 12

यान सोम्मर – स्विटजरलैंड – 9

वोज्शिएक स्जेसनी – पोलैंड – 8

शूची गोन्डा – जापान – 8

मिलन बोर्जन – कनाडा – 8

एंड्रीज नोपर्ट – नीदरलैंड – 7

Next Article

Exit mobile version