25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: फ्रांस की जीत के बाद खुशी से झूम उठे स्टार स्ट्राइकर Kylian Mbappe, वीडियो वायरल

फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली है. फ्रांस की जीत के बाद स्टार स्ट्राइकर कायलीन एमबापे ने जबरदस्त जश्न मनाया. वह खुशी से झूमते नजर आये. उनके जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने केन के गोल से चूकने के बाद यह जश्न मनाया.

अल खोर : हैरी केन जब दूसरी पेनल्टी पर चूकने के कारण इंग्लैंड को यहां विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बराबरी नहीं दिला पाये तो इसका सबसे बड़ा जश्न फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलिन एमबापे ने मनाया. एमबापे के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस खुशी में उनका मुंह खुला का खुला रह गया. उनकी आंखों में अपार खुशी थी. फ्रांस जब क्वार्टर फाइनल के इस मैच में 2-1 से आगे चल रहा था तब खेल के 84वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी मिली लेकिन केन का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया.

ऐसे मनाया जीत का जश्न

विश्व फुटबॉल में पेनल्टी लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले केन ने 54वें मिनट में पहली पेनल्टी को गोल में बदला था लेकिन जब वह दूसरी पेनल्टी पर चूके तो हर कोई हैरान था और इनमें एमबापे भी शामिल थे. केन के गोल करने से चूक जाने के बाद एमबापे का चेहरा खिल उठा और उन्होंने इसका जोरदार जश्न मनाया जो कुछ लोगों के लिए अपमानजनक हो सकता है लेकिन जो कुछ दांव पर लगा था उसे देखकर यह स्वाभाविक था.

Also Read: FIFA World Cup: इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फ्रांस विश्व कप के सेमीफाइनल में, मोरक्को से होगा अगला मुकाबला
लगातार दूसरी बार चैंपियन बन सकता है फ्रांस

इसके बाद जब आखिरी सीटी बजी तो 23 वर्षीय एमबापे ने मैदान के बीच वाले सर्कल पर हाथ ऊपर करके जश्न मनाया. वह जानते थे कि इससे फ्रांस लगातार दो विश्वकप जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनने के करीब पहुंच गयी है. ब्राजील ने 1962 में यह कारनामा किया था. तब युवा पेले उसकी जीत के स्टार खिलाड़ी थे और अब एमबापे उनकी बराबरी करने के करीब हैं. फ्रांस का मुकाबला अब सेमीफाइनल में मोरक्को से होगा, जिसने पुर्तगाल को हराया है.

https://twitter.com/henryagyepong71/status/1601681331934482432
ओलिवियर गिरोड ने दागा निर्णायक गोल

ओलिवियर गिरोड के गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने शनिवार को यहां इंग्लैंड को 2-1 से पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनायी. गिरोड ने अल बायत स्टेडियम में 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा. गिरोड ने तब खुशी में तेज दौड़ लगायी जब उनका हेडर इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड को छका कर गोल के अंदर घुसा. इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन को इसके बाद बराबरी का मौका मिला लेकिन पेनल्टी पर उनका शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें