FIFA World Cup 2022: आज एक्शन में होंगी स्पेन, जर्मनी, बेल्जियम समेत ये 8 टीमें, जानें कब-कहां देखें LIVE

फीफा वर्ल्ड कप में आज ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की टीमें एक्शन में होंगी. आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें स्पेन, जर्मनी, बेल्जियम समेत ये 8 बड़ी टीमें भिड़ेंगी. जानिए कब और कहां देखे सकते हैं लाइव.

By Sanjeet Kumar | November 27, 2022 11:40 AM

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की सभी टीमें एक्शन में होंगी. राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिहाज से ये सभी मुकाबले अहम होंगे. आज के पहले मुकाबले में जापान और कोस्टारिका की टीमें आमने-सामने होगी. इसके बाद बेल्जियम की टीम मोरक्को से भिड़ेगी और क्रोएशिया का सामना कनाडा से होगा. वहीं देर रात जर्मनी और स्पेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

जापान vs कोस्टारिका

जापान ने अपने पिछले फीफा वर्ल्ड कप मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी को 2-1 से हराया था. आज उसके सामने कोस्टारिका की चुनौती होगी. कोस्टारिका को पिछले मैच में स्पेन के खिलाफ 0-7 से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में आज जापान इस मुकाबले को जीत कर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाना चाहेगी. जबकी कोस्टारिका की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.

Also Read: FIFA World Cup 2022 में दिखा मेसी का जादू, अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया, माराडोना की बराबरी की
बेल्जियम vs मोरक्को

बेल्जियम ने अपने पिछले मुकाबले में कनाडा के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज किया था. इस मैच में कनाडा की टीम बेल्जियम पर हावी नजर आई थी. वहीं मोरक्को ने पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था. ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का हो सकता है. हालांकि, बेल्जियम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में उसका पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.

क्रोएशिया vs कनाडा

पिछली वर्ल्ड कप की रनर अप रही क्रोएशिया की टीम को अपने पहले मैच में मोरक्को से ड्रॉ खेलना पड़ा था. आज उसके सामने कनाडा की टीम होगी, जिसने अपने पिछले मैच में बेल्जियम को कड़ी टक्कर दी थी. यह मुकाबला भारतीय समानुसार रात 9.30 बजे खेला जाएगा.

स्पेन vs जर्मनी

देर रात मुकाबले में स्पेन और जर्मनी की टीमें आमने-सामने होगी. यह आज का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. आज अगर जर्मनी हार जाती है तो उसके लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद हो सकते हैं. पिछले मैच में जापान ने उसे 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इस मैच में जर्मन टीम वापसी की कोशिश करेगी. वहीं स्पेनि की टीम ने अपने ओपनिंग मैच में कोस्टारिको को 7-0 से मात दी थी. यह मुकाबला रात 12.30 बजे शुरू होगा.

Also Read: FIFA World Cup 2022: एम्बापे के डबल्स से जीता फ्रांस, डेनमार्क को 2-1 से हराया, टॉप-16 में मारी एंट्री

Next Article

Exit mobile version