FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज भी ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें ग्रुप-ई और ग्रुप-एफ की टीमें एक्शन में होंगी. पहले ग्रुप एफ में क्रोएशिया का मुकाबला बेल्जियम से होगा और कनाडा की टीम मोरक्को से भिड़ेगी. ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वहीं ग्रुप ई में देर रात 12.30 बजे जापान के सामने स्पेन की चुनौती होगी और कोस्टारिका का मुकाबला जर्मनी से होगा.
पिछले फीफा वर्ल्ड कप की उपविजेता क्रोएशिया ग्रुप-एफ में 4 अंक के साथ टॉप पर है. अगर बेल्जियम के खिलाफ क्रोएशिया की टीम जीत या ड्रॉ भी खेलती है तो वह राउंड ऑफ-16 में पहुंच जाएगी. जबकि बेल्जियम को नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. बेल्जियम 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. अगर वह यहां हार जाती है तो उसका बाहर होना तय है. ड्रॉ की स्थिति में उसे मोरक्को बनाम कनाडा मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे खेला जाएगा.
Also Read: FIFA World Cup 2022: ब्राजील के हर गोल पर शेयर करेगी ‘टॉपलेस’ फोटो, मॉडल ने फैंस से किया वादा
ग्रुप-एफ में आज के दूसरे मुकाबले में मोरक्को और कनाडा की टीमें आमने-सामने होंगी. कनाडा की टीम वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं मोरक्को की टीम ग्रुप-एफ में 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज कर वह राउंड ऑफ-16 में पहुंच जाएगी. दोनों टीमें पहली बार आपस में खेल रही हैं. ड्रॉ और हार की स्थिति में उसे क्रोएशिया बनाम बेल्जियम मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. यह मैच भी शाम 8.30 बजे शुरू होगा.
स्पेन की टीम आज ग्रुप ई में अपना आखिरी मैच जापान के साथ खेलेगी. ग्रुप-ई में स्पेन 4 अंक के साथ टॉप पर है. ऐसे में जापान के खिलाफ ड्रॉ या जीत उसे राउंड ऑफ-16 में पहुंचा देगी. हार की स्थिति में उसे जर्मनी-कोस्टारिका मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. वहीं जापान की टीम 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है अगर यह मुकाबला हार जाती है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. जीत या ड्रॉ की स्थिति में उसे जर्मनी बनाम कोस्टारिका मैच का नतीजा अपने पक्ष में जाने की उम्मीद करनी होगी. यह मुकाबला रात 12.30 बजे खेला जाएगा.
चार बार की चैंपियन जर्मनी को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जापान से हार और स्पेन से ड्रॉ के बाद वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. हार या ड्रॉ की स्थिति में वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जीत की स्थिति में भी उसे दुआ करनी होगी कि जापान की टीम स्पेन से मुकाबला किसी भी सूरत में न जीते. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे खेला जाएगा.
Also Read: FIFA World Cup 2022: मेसी का सपना हो सकता है पूरा, पोलैंड को हरा अंतिम-16 में पहुंची अर्जेंटीना
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.